Advertisment

जूडा के बाद अब नर्सों ने शुरु की हड़ताल, 14 जून तक हड़ताल पर रहेगा नर्सिंग एसोसिएशन

जूडा के बाद अब नर्सों ने शुरु की हड़ताल, 14 जून तक हड़ताल पर रहेगा नर्सिंग एसोसिएशन

author-image
News Bansal
जूडा के बाद अब नर्सों ने शुरु की हड़ताल, 14 जून तक हड़ताल पर रहेगा नर्सिंग एसोसिएशन

इंदौर: मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्सिंग एसोसिएशन हड़ताल पर जाने वाला है। नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में 7 दिन काली पट्टी बांधकर कार्य करने को कहा है। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में तमाम नर्सों ने विरोध सप्ताह की शुरुआत की, इसके अलावा इंदौर के एमवाई अस्पताल में भी 750 नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है।

Advertisment

नर्सेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष का कहना है कि हमने पूरे कोरोना काल में पूरी तन्मयता से काम किया और इस दौरान हमारे कई साथी भी इस दौरान शहीद हो गए। नर्स एसोसिएशन की मांग है कि उनके किसी परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए। साथ ही उच्च स्तरीय वेतनमान 2 ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए। वहीं पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जाए।

ये हैं नर्सिंग एसोसिएशन की मांगे

  1. उच्च स्तरीय वेतनमान
  2. पदनाम परिवर्तन - मेल फीमेल नर्स के बाद नर्सिंग ऑफिसर कहा जाए
  3. कोरोना के समय मृत्यु के बाद उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति , 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा से किया जाए सम्मानित
  4. 2 माह का अग्रिम वेतनमान
  5. काफी समय से रुकी हुई मेल नर्से की भर्ती शुरू की जाए।

mp nurse hadtal nurse hadtal in madhya pradesh nurses start strike Nursing Association will be on strike till June 14 nursing assosiation strike till June 14
Advertisment
चैनल से जुड़ें