इंदौर: मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्सिंग एसोसिएशन हड़ताल पर जाने वाला है। नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में 7 दिन काली पट्टी बांधकर कार्य करने को कहा है। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में तमाम नर्सों ने विरोध सप्ताह की शुरुआत की, इसके अलावा इंदौर के एमवाई अस्पताल में भी 750 नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है।
नर्सेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष का कहना है कि हमने पूरे कोरोना काल में पूरी तन्मयता से काम किया और इस दौरान हमारे कई साथी भी इस दौरान शहीद हो गए। नर्स एसोसिएशन की मांग है कि उनके किसी परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए। साथ ही उच्च स्तरीय वेतनमान 2 ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए। वहीं पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जाए।
ये हैं नर्सिंग एसोसिएशन की मांगे
- उच्च स्तरीय वेतनमान
- पदनाम परिवर्तन – मेल फीमेल नर्स के बाद नर्सिंग ऑफिसर कहा जाए
- कोरोना के समय मृत्यु के बाद उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति , 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा से किया जाए सम्मानित
- 2 माह का अग्रिम वेतनमान
- काफी समय से रुकी हुई मेल नर्से की भर्ती शुरू की जाए।