Advertisment

Ganpati Visarjan के बाद अक्षय कुमार, CM फडणवीस की पत्नी अमृता ने जुहू बीच पर संभाली सफाई, VIDEO वायरल

author-image
Bansal news

मुंबई में गणपति बप्पा का विसर्जन शुक्रवार को हुआ, जहां गिरगांव चौपाटी, जुहू और वर्सोवा बीच पर बड़ी संख्या में मूर्तियां समुद्र में विसर्जित की गईं. विसर्जन के बाद बीचों पर काफी गंदगी जमा हो जाती है. इसी वजह से शनिवार सुबह जुहू बीच पर सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और दिव्यज फाउंडेशन की संस्थापक अमृता फडणवीस, एक्टर अक्षय कुमार और राज्य के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने हिस्सा लिया.
अमृता फडणवीस ने सफाई अभियान में शामिल होकर लोगों को पर्यावरण और स्वच्छता के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि समुद्र और बीच हमारी जिम्मेदारी हैं. हमें खुद गंदगी फैलानी ही नहीं चाहिए और अगर गंदगी हो गई है तो उसे साफ करना भी हमारा कर्तव्य है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समुद्र को चमकना चाहिए, न कि गंदगी से भरना. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बीच की सफाई के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना था.

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें