Gujarat Airport: देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद अब गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, हीरासर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर टर्मिनस के बाहर पैसेंजर पिकअप-डॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी नीचे गिर गई। राहत की बात यह रही है कि इस हादसे में किसी के गंभीर होने की खबर नहीं आई है। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Canopy collapses at Rajkot Hirasar airport terminal amid heavy rains https://t.co/GfDf7kzEpd pic.twitter.com/oWjnAQkrYk
— DeshGujarat (@DeshGujarat) June 29, 2024
11 महीने पहले हुआ था एयरपोर्ट का विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिकअप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी टूटी है। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जतेज हवा और भारी बारिश के कारण कैनोपी टूटी है। ये भी बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में करीब 1400 करोड़ रुपए की कुल लागत आई थी। वहीं, एक साल के भी पूरा नहीं होने से पहले एयरपोर्ट के कैनोपी टूटने के बाद प्रबंधन अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनी जांच समिति
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर छत गिर गई थी। इस हादसे में एक की मौत की खबर भी सामने आई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। वहीं, छत के नीचे आई गाड़ियां भी चकनाचूर हो गई थी।
The portion of Delhi Airport that collapsed today was built by the Congress government in 2009.
Congress is spreading propaganda that it was inaugurated by PM Modi, but that's not true. This is the old one; PM Modi had inaugurated a different one. pic.twitter.com/exjL42RjDH
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 28, 2024
इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया है।
मप्र के जबलपुर में भी हुआ हादसा
बता दें कि देश में सबसे पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एक मेटल सेट टूटकर एक खड़ी कार पर गिर गया था। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
Scenes from Jabalpur Dumna Airport😢 pic.twitter.com/QKSTYMuRqj
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) June 28, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर को छोड़़ने के लिए आई थी और ड्रॉप-एंड-गो साइट पर खड़ी थी। अच्छी बात यह रही है कि मेटल सेट गिरने से कुछ समय पहले ही ड्राइवर और यात्री कार से बाहर निकले थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
ये भी पढ़ें- Gujarat Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी; पैसेंजर एरिया हुई दुर्घटना