Advertisment

बारात के दिन पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत: दूल्हन ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, चाची ने लगाई आग; जानें क्या है पूरा मामला

Guna News: गुना में आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत: पारदी समाज की महिलाओं ने किया जमकर हंगामा, की आत्मदाह की कोशिश

author-image
Preetam Manjhi
बारात के दिन पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत: दूल्हन ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, चाची ने लगाई आग; जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • पुलिस कस्टडी में युवक की मौत
  • महिलाओं ने किया जमकर हंगामा
  • पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश
Advertisment

Guna News: मध्यप्रदेश के गुना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई।

आपको बता दें कि रविवार को युवक की बारात जानी थी। ठीक इससे पहले पुलिस डकैती के केस में युवक और उसके चाचा को पकड़कर थाने ले गई। युवक की मौत के बाद पारदी समाज की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।

युवक की होने वाली दुल्हन ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। युवक की चाची ने खुद को आग लगा ली, जिसे बुझाने में SDOP भी झुलस गए। मामला जिले के बीलाखेड़ी का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812687844101771420

महिलाओं ने किया हंगामा, की आत्मदाह की कोशिश

पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पारदी समाज की महिलाएं जिला अस्पताल (Guna News) पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया।

इसके साथ ही महिलाओं ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की। महिलाओं का कहना है कि हम यहां पोस्टमार्टम न कराकर भोपाल में कराएंगे।

पुलिस कस्टडी में हुई युवक मौत

आपको बता दें कि पुलिस ने उमरी इलाके में हुई डकैती के मामले में दो युवकों देव पारदी और गंगू पारदी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

Advertisment

इनमें से देव पारदी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मौत के बाद उस जिला अस्पताल लाया गया था, जहां हंगामा हो गया। फिलहाल जिला अस्पताल (Guna News) में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

बारात से पहले दूल्हे और चाचा को ले गई पुलिस

गुना जिले के बीलाखेड़ी के रहने वाले देवा पारदी की बारात रविवार को गांव से शहर के गोकुल सिंह चक्क पर आने वाली थी। इसी दौरान शाम 4.30 बजे पुलिस गांव पहुंची और जिस ट्रैक्टर पर बारात जाना थी, उसी पर देवा और उसके चाचा गंगाराम को डकैती के केस में पूछताछ के लिए पुलिस ले गई।

देर रात जिला अस्पताल से मिली सूचना

देवा की चाची सूरजबाई के मुताबिक, हम भी पुलिस के पीछे-पीछ चौकी पहुंचे। पुलिस ने कहा कि एक गाड़ी की बरामदगी के सिलसिले में देवा को लेकर आए हैं। हमें देर रात जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक पारदी नाम के युवक को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि पुलिस कस्टडी में देवा की मौत हो गई है।

Advertisment

Guna-News

मिनी ट्रक से जिला अस्पताल पहुंची महिलाएं

देवा की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मंगेतर और उसकी चाची समेत पारदी समाज की महिलाएं मिनी ट्रक से जिला अस्पताल पहुंची। देवा की मंगेतर ने खुद को आग लगाने के लिए अपने पूरे शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश करने लगी।

Guna-News

ये सब देखकर पुलिस ने उसे पकड़कर चौकी पर बैठा लिया। इसके थोड़ी देर बाद देवा की चाची सूरज बाई ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई। आग बुझाने के लिए SDOP युवराज सिंह आए तो उनकी भी हाथ की अंगुलियां झुलस गईं। इसके बाद कई बार धक्कामुक्की हुई।

देवा की मौत से पहले आखिरी सेल्फी

आपको बता दें कि घर में शादी का महौल था। रस्में होने के साथ देवा के हाथों में मेहंद भी लग चुकी थी। बारात रवाना होने से पहले देवा ने शेरवानी पहनकर अपनी आखिरी फोटो भी ली थी।

Guna-News

उधर, दुल्हन तैयार हो चुकी थी और बारात आने का इंतजार चल रहा था। इसके बाद देर रात देवा की मौत की खबर लगी।

ये है पूरा मामला

ये पूरा मामला 13 जुलाई से शुरू हुआ, जब धरनावदा थाने से करीब 8 किलोमीटर दूर पारदी समाज के लोगों ने पुलिस टीम ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस के 10 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में रात 1.30 बजे FIR दर्ज की गई थी।

इस FIR के मुताबिक, भोपाल और राजगढ़ की पुलिस टीम अपने जिले में हुई चोरी के आरोपियों को ढूंढती हुई झागर चौकी आई थी। इसके साथ ही मदद के लिए रूठियाई चौकी और धरनावदा थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

इसके बाद सभी ने मिलकर गांव पर दबिश दी। इस दौरान पारदी समाज के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और गोलिंया और बरसा दिए।

ये खबर भी पढ़ें: विश्‍व युवा कौशल दिवस आज: भारत कर रहा इस थीम पर काम, जानें क्‍यों हुई इसकी शरूआत, इस बार क्‍या है खास

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें