Advertisment

Zika Fear Returns: कोरोना के बाद प्रदेश में जीका वायरस की बढ़ी दहशत, अलर्ट जारी

Zika Fear Returns: कोरोना के बाद प्रदेश में जीका वायरस की बढ़ी दहशत, अलर्ट जारी After Corona, the panic of Zika virus increased in the state, alert issued

author-image
Bansal News
Zika Fear Returns: कोरोना के बाद प्रदेश में जीका वायरस की बढ़ी दहशत, अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश समेत पूरा देश इस समय कोरोना के दंश से जूझ रहा है। कोरोना के बाद से अब तक कई तरह के नए वायरस सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरसाया है। अभी कोरोना का कहर पूरी तरह थमा नहीं था कि जीका वायरस प्रदेश में दहशत फैला रहा है। जीका का खतरा मप्र में एक बार फिर बढ़ने के बाद सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल के मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने मीडिया को बताया कि जीका वायरस का अलर्ट मिला है। इसको लेकर अब तैयारियां पूरी हो गईं हैं। राजधानी के अस्पतालों में जांच की किट उपलब्ध करा दी गई है।

Advertisment

भोपाल के एम्स अस्पताल में इसकी जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही इसको लेकर जागरुकता भी फैलाई जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में जाकर मलेरिया के सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं। टीमें लगातार जांच कर रही हैं अगर हमें कोई सैंपल मिलता है तो जांच की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज नहीं मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी है। प्रदेश में साल 2018 में आखिरी बार जीका वायरस देखा गया था। उस समय प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में इसका कहर फैला था। हालांकि अब तक एक भी जीका वायरस का केस नहीं मिला है।

क्या है जीका वायरस?
जीका मच्छर से होने वाला एक वायरस है, जो एडीज एजिप्टी नामक मच्छर की एक संक्रमित एडीज प्रजाति के काटने से फैलता है, WHO के अनुसार, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं। ये सुबह-सुबह, दोपहर या फिर शाम को पीक पर होते हैं। बतादें कि ये वही मच्छर हैं, जो जेंगू, चिकनगुनिया फैलाते हैं। हालांकि इस वायरस को लेकर अच्छी बात ये है कि इससे ज्यादातर लोगों को खतरा नहीं है, लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए और खासतौर पर भ्रूण के लिए यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

कैसे फैलता है वायरस
दरअसल, जीका वायरस प्रेग्नेंट महिला से उसेक भ्रूण में आसानी से पहुंच जाता है। जीका वायरस, सेक्सुअल कॉन्टैक्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूश्न और ब्लड प्रोडक्ट्स या अंग प्रत्यारोपण के जरिए भी फैल सकता। वैज्ञानिक अभी भी प्रेग्नेंसी के रिजल्ट और बच्चों एवं अडल्ट्स में जीका वायरस के प्रभावों की पूरी सीरीज पर रसर्च कर रहे हैं।

Advertisment
madhya pradesh bhopal bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार virus bhopal latest news Bhopal news live KERALA Bhopal Gas tragedy BHOPAL NEWS today Today news Bhopal Akhilesh Dubey District malaria vector borne Zika
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें