छिंदवाड़ा। Pandit Dhirendra Shastri katha in Chhindwara: छिंदवाड़ा में कांग्रेस के कमलनाथ द्वारा कराई जा रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आज समापन होने जा रहा है, लेकिन लोगों को एक बार फिर यहां पर बाबा की कथा सुनने मिलेगी। अब बीजेपी छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा करने जा रही है। तो वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ज्ञानवापी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कथा कब से शुरू होगी।
इस दिन से शुरू होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा
अभी कांग्रेस के कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराई जा रही थी। जिसके बाद अब बीजेपी करीब 13 दिन बाद एक बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ा में कथा करेंगे। जानकारी के अनुसार 23, 24 और 25 सितंबर को यहां धीरेंद्र शास्त्री की फिर से कथा होगी। आपको बता दें पूर्व जज प्रकाश भाऊ उईके कथा संयोजक होंगे। प्रकाश भाऊ उईके बीजेपी समर्थक हैं। आपको बता दें अभी छिंदवाड़ा के सिमरिया में धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। 23 सितंबर से शुरू होने वाली ये वनवासी राम कथा पांढूर्ना में कराई जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि धर्मांतरण रोकने के लिए वनावासी रामकथा का आयोजन कराया जा रहा है।
क्या कहना है आयोजन समिति का
आयोजक समिति श्री बागेश्वर धाम पीठ छतरपुर (Pandit Dhirendra Shastri katha in Chhindwara) के कथा सयोजक पूर्व न्यायाधीश प्रकाश भाऊ उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि धाम की और से जनजाति बहुल्य अंचल में धर्मान्तरण को रोकने और सनातन धर्म की बात जनजाति बन्धु तक पहुंच सके। इसके लिए ये धाम का संकल्प है कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक राम कथा का सन्देश पहुंच सके।
ज्ञानवापी को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
आपको बता दें इन दिनों ज्ञानवापी को लेकर हर जगह विवाद मचा हुआ है। तो वहीं अब धीरेंद्र शास्त्री ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। छिंदवाड़ा में चल रही कथा के दिौरान उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना बंद करो। ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है। ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, शिव मंदिर है। हम सनातनी, सबको साथ लेने निकले हैं।
नूंह जैसी घटना देश का दुर्भाग्य है।
Pandit Dhirendra Shastri katha in Chhindwara, bageshwar dham, chhindwara news, mp hindi news, mp breaking news, mp bjp, congress news,पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा