Advertisment

CGPSC Scam News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद होगा पीएससी पर फैसला

CGPSC से बड़ी खबर आई है। CGPSC में युवाओं के साथ हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद घोटाला मामले में कार्यवाही होगी।

author-image
Bansal news
CGPSC Scam News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद होगा पीएससी पर फैसला

CGPSC Scam News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आई है.CGPSC में युवाओं के साथ हुई गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ में नै सरकार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पीएससी घोटाला मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Advertisment

बता दें सीजीपीएससी की प्रक्रिया में होने वाली देरी के कारण युवाओं में आक्रोश है।जिसके बाद युवाओं द्वारा जांच कराने का ऐलान किया गया था।

तीन साल में पूरी हुई सीजीपीएससी परीक्षा 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 की प्रक्रिया तीन साल में पूरी हुई है। प्रारंभिक परीक्षा 2021 में और मुख्य परीक्षा 2022 में आयोजित की गई थी। जबकि साक्षात्कार का परिणाम इस वर्ष जारी किया गया था। 

जिससे युवाओं द्वारा दावा किया गया कि इस तरह सीजीपीएससी  में घोटाला हुआ है।

Advertisment

पीएम की सभाओं के दौरान युवाओं ने की थी जांच की मांग

जिस समय छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार कर रहे थे.उस वक्त में पीएससी के युवाओं के साथ खिलवाड़ पर जोर-शोर से हमला करते हुए जांच कराने का ऐलान किया था।

उन्होंने कई बार दोहराया हमारा सरकार बनी तो युवाओं के साथ हुए मजाक पर कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

बीजेपी वरिष्ठ नेता ने कही ये बात

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने  सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही पीएससी स्कैंडल की जांच की घोषणा की जाएगी। इसके लिए एसआईटी टाईप किसी आयोग का गठन किया जा सकता है।

Advertisment

पीएससी चेयरमैन के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। राज्यपाल सस्पेंड कर सकते हैं, बर्खास्त करने के लिए भी लोकसभा से पारित कराना होगा।

मगर दिक्कत यह है कि चेयरमैन रिटायर हो चुके हैं, लिहाजा उनका सस्पेंशन भी नहीं हो सकता। पुलिस में अगर कोई एफआईआर दर्ज कराए तभी इसकी जांच की जा सकती है।

खबर है कि जांच के पश्चात सरकार पुलिस में फिर रिपोर्ट दर्ज कराएगी।

Search Terms: CGPSC Scam News, CGPSC Scam, Chattisgarh Public Service Commisssion, PSC, Chattisgarh News in Hindi, Chattisgarh News, Chief Minister swearing in Chhattisgarh, Decision on PSC

Advertisment
chattisgarh news chattisgarh news in hindi psc CGPSC Scam CGPSC Scam News Chattisgarh Public Service Commisssion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें