Bihar News: कुछ दिन पहले ही बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर बन रहा पुल धाराशायी हो गया था। हादसे के करीब तीन सप्ताह के बाद एक बार फिर बिहार में भ्रष्टाचार का पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि बिहार के किशनगंज जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा शनिवार को ढह गया।
यह भी पढ़ें… Vande Bharat Express: MP की दूसरी और तीसरी वंदे भारत का शेड्यूल जारी, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, NH-327E पर किशनगंज और कटिहार को जोड़ने वाला मेची नदी पर बन रहा पुल का एक हिस्सा गिर गया है। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, जांच के लिए पांच सदस्यीय की एक कमेटी का गठन किया गया है। माना जा रहा है कि पीलिंग प्रोसेस में हुई गलतियों के कारण यह हादसा हुआ।
#WATCH | Pillar of an under-construction bridge on Mechi River which connects Katihar and Kishanganj districts in Bihar, caves in near Gori village on NH-327E. pic.twitter.com/VsYAP9xnl7
— ANI (@ANI) June 24, 2023
जानकारी देते हुए पब्लिक रोडवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट हेड अरविंद कुमार ने कहा, “एनएच-327ई पर किशनगंज और कटिहार को जोड़ने वाला पुल का मेन बेस गिर गया। हादसे के कारण की जांच के लिए विशेषज्ञों की “पांच सदस्यीय टीम” का गठन किया गया है। “
भागलपुर में भी गिर चुका है पुल
आपको बता दें कि 4 जून को बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल अचानक भरभराकर गिर गया था। यह पुल अगुवानी-सुल्तानगंज पुल खगड़िया और भागलपुर जिलें को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महज कुछ सेकेंडों में पुल धाराशाई हो गया। वहीं, 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा गंगा में समा गया था।
यह भी पढ़ें… Bihar News: जब अचानक भरभराकर गिरा पुल, हादसे का वीडियो आया सामने
उधर मामला सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमारत ढहने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुल बना रही कंपनी को ब्लैकलिस्टच कर दिया गया था। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पुल का निर्माण नए सिरे से कराने का संकेत दिए थे।
यह भी पढ़ें… भारत-अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर मिलकर कर रहे हैं काम: एंटनी ब्लिंकन