Indian Railway: भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाता है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है।
एक अनुमान के मुताबिक इसमें डेली करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं। जब आप सफर करते हैं तो कई दफा आपकी नजर ट्रेन की पटरियों पर पड़ी होगी।
साथ ही पटरियों को लेकर आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा कि आखिर ट्रेन की पटरियों में जंग क्यों नहीं लगती है। तो इस सवाल का जवाब आपको आज इस रिपोर्ट में मिलेगा।
पहले तो जानते हैं कि लोहे में जंग कैसे लगती है
बता दें कि जब भी लोहे की बनी वस्तुएं नम हवा में या गीली होने पर ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करती हैं, तो लोहे पर आयरन ऑक्साइड की एक भूरे रंग की परत जमा हो जाती है।
यह भूरे रंग की कोटिंग लोहे की ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया के कारण आयरन ऑक्साइड बनाने के कारण होती है, जिसे धातु का क्षरण या लोहे में जंग लगना कहा जाता है।
इस वजह से पटरियों में नहीं लगती है जंग
रेलवे ट्रैक बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के स्टील का उपयोग किया जाता है, जो लोहे से ही बनाया जाता है। रेल की पटरियां स्टील और मंगलोय को मिलाकर बनाई जाती हैं।
मैंगनीज स्टील और मैंगनीज का मिश्रण है। इसमें 12 प्रतिशत मैंगनीज और 1 प्रतिशत कार्बन होता है।
इसके कारण ऑक्सीकरण नहीं होता या बहुत धीमा होता है, इसलिए इसमें कई वर्षों तक जंग नहीं लगती।
इसलिए केवल लोहे की नहीं बनती है पटरियां
वहीं, अगर ट्रेन की पटरी आम लोहे की बनी हो तो हवा की नमी के कारण उसमें जंग लग जाएगी। इससे बार-बार पटरियां बदलनी पड़ेंगी और इससे लागत भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही रेलवे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाएगा, ऐसे में रेलवे अपने निर्माण में विशेष सामग्रियों का उपयोग करता है।
दरअसल, इस लोहे में कार्बन की मात्रा कम होती है, जिससे इसमें जंग लगने की संभावना कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें:
Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ
Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!
Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट
रोचक तथ्य, भारतीय रेलवे, रेलवे पटरियां में जंग, लोहे में जंग लगना, भारतीय रेलवे तथ्य, Interesting Facts, Indian Railways, Rusting of Railway Tracks, Rusting of Iron, Indian Railways Facts