Advertisment

आखिर क्यों ऑटो का रंग पीला और हरा होता है, जानिए रोचक जानकारी

आखिर क्यों ऑटो का रंग पीला और हरा होता है, जानिए रोचक जानकारी After all, why the color of the auto is yellow and green, know interesting information SM

author-image
Bansal News
आखिर क्यों ऑटो का रंग पीला और हरा होता है, जानिए रोचक जानकारी

आम तौर पर ऑटो काले और पीले रंग के नज़र आते है , लेकिन कई बड़े शहरों में ऑटो पीले और हरे रंग के नज़र भी आते है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऑटो हरे और पीले के रंग का क्यों होता है, दरअसल हरा रंग ख़ास वजह से ऑटो में अपनाया जाता है , हरा रंग ये बतलाता है की ऑटो CNG गैस पर चलता है है और ये पर्यावरण के लिए भी अन्य गैसो की तुलना में कही ज़्यादा बेहतर है।

Advertisment

पर ऑटो में CNG का इस्तेमाल ही क्यों

दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये गाइडलाइन्स जारी कर रखी है की Public वाहनों में CNG गैस का इस्तेमाल ही किया जाए। पर्यावरण हितैषी होने के साथ - साथ CNG गैस के अन्य भी फायदे होते है जैसे, ये अन्य Fuels की तुलना में कही अधिक सस्ती होती है। इसके अलावा CNG गैस धातुओं के साथ React नहीं करती जिसके कारण ऑटो की Servicing के खर्चे में काफी कमी आती है।

CNG से जुड़े अन्य रोचक तथ्य

CNG बिना गंध की गैस होती है, यानी की इसके Natural रूप मे अगर कही निकल रही हो तो इसको गंध को पहचाना नहीं जा सकता, गंध के अलावा इसका कोई रंग भी नहीं होता। साथ ही इससे जुड़ा एक तथ्य ये है की चाहे ये बिना गंध और बे-रंग जरूर होता है, लेकिन इसमें अत्यधिक ज्वलनशीलता होती है यानी की इसमें आग आसानी से लग जाती है , इस कारण बिना गंध के होने पर इससे कहीं ज़्यादा खतरा बना रहता है।

color auto auctions for the public change color of car cng auto color is green and yellow color mixing yellow ochre color yellow ochre green and yellow cng how do you change the headlight color in gta indian auto rickshaw yellow and green mixup color driving game make yellow ochre color make yellow ochre paint color photos of the most beautiful buses red door yellow door any other color door yellow yellow and trump gold yellow ocher color yellow ochre color yellow ochre color paint yellow paint color yellow red green render fix line
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें