Advertisment

Peepal Interesting Facts: आखिर पीपल के पौधे घर की दीवारों पर क्यों उग जाते हैं, जानें इसके पीछे की वजह

पीपल एक ऐसा वृक्ष है जिसकी हिदूं धर्म में पूजा की जाती है। हिंदू समाज के लोगों की इस वृक्ष में गहरी आस्था होती है।

author-image
Agnesh Parashar
Peepal Interesting Facts: आखिर पीपल के पौधे घर की दीवारों पर क्यों उग जाते हैं, जानें इसके पीछे की वजह

Peepal plant on walls: पीपल एक ऐसा वृक्ष है जिसकी हिदूं धर्म में पूजा की जाती है। हिंदू समाज के लोगों की इस वृक्ष में गहरी आस्था होती है।

Advertisment

पीपल के पेड़ में धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवाताओं का वास रहता है।

साथ ही इसके वैज्ञानिक पहलू को देखे तो यह ऑक्सीजन की मशीन भी कहा जाता है क्योंकि ये वृक्ष भारी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है।

बावजूद इन सबके एक सवाल चो अक्सर लोगों के दिमाग में आता है कि यह पेड़ आखिर घरों की दीवरों पर कैसे उग जाता है।

क्योंकि ये पेड़ तो काफी विशाल होता है तो फिर ये दीवार पर कैसे उग जाता है, इस सावल  का जबाव आज आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा।

Advertisment

आसानी से उगता है पीपल

इस पेड़ में भारी मात्रा में ऑक्सीजन गैस होने के चलते इसमें इतनी क्षमता होती है ये पेड़ कहीं भी आसानी से उग जाता है।

साथ ही इस पेड़ का भी काफी कारगार होता है जो किसी भी मिट्टी में उग जाता है।

वहीं जब कोई पक्षी पीपल के बीज को खाकर दीवार पर गंदगी करता है तो वहीं इसके बीज दीवार पर रह जाते हैं जो आगे चलकर एक पौधे आकार ले लेते हैं।

Advertisment

बता दें कि बीज को पेड़ बनने में बेहद ही कम पानी और मिट्टी की आवश्यकता होती है।

इसलिए पीपल का पौधा गर्मियों में भी तेजी से अक्सर लोगों के घरों की दीवारों पर उग जाता है।

घर दूर ही लगाना चाहिए पीपल

वहीं पेड़ो के बारे में गहरी समझ रखने वालों का मत है कि पीपल के पेड़ को घर से दूर ही लगाना चाहिए।

Advertisment

क्योंकि इस पेड़ की जड़ों काफी गहरी एवं लंबी होती हैं ऐसे में अगर ऐसा पौधा आप घर के आसपास लगाते हैं।

तो इसके पेड़ बनने तक की प्रक्रिया में आपके घर के नीचे तक पीपल के पेड़ की जड़े पहुंच जाती हैं।

इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इसे घर से हमेशा दूर ही लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

Vladimir Putin Heart Attack: रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्‍ट, टेलीग्राम चैनल का दावा-बेडरूम में फर्श पर गिरे

Advertisment

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

CG Election 2023: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की पहली सूची, इन नामों पर लगी मुहर

Advertisment

MP News: एमपी के इस गांव का नाम ही रावण, विजयादशमी पर दशानन के लिए करते है विशेष पूजा

पीपल का पौधा, दीवारों पर पीपाल का पौधा, पीपल जल्दी क्यों उगता है, पीपल की मान्यताएं Peepal plant, Peepal plant on walls, Why does Peepal grow quickly, Beliefs of Peepal

Beliefs of Peepal Peepal plant on walls Why does Peepal grow quickly दीवारों पर पीपाल का पौधा पीपल का पौधा पीपल की मान्यताएं Peepal plant पीपल जल्दी क्यों उगता है
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें