Cricketers Fluent english: क्रिकेट मैच के पहले या फिर बाद में आपने अक्सर खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखा होगा। इस दौरान जर्ननिस्ट या प्रेजेंटर खिलाड़ियों से अंग्रेजी में सवाल पूछते है। खिलाड़ी सवालों के जवाब बड़े ही आसानी से और फर्राटेदार अंग्रेजी में दे देते है। वहीं जब कोई खिलाड़ी सही से अंग्रेजी भाषा नहीं बोल पाता तो उनका कितना मज़ाक उड़ाया जाता है। इस तरह का वाक्या खास तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा होता है। हालांकि भारत में भी कई खिलाड़ी कम पढ़े लिखे है लेकिन फिर भी वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेते है। आखिर इसके पीछे की असल वजह क्या है। आईए जानते है।
अंग्रेजी न बोल पाने की वजह
बता दें कि खिलाड़ी को सही से अंग्रेजी बोलनी नहीं आती या वो अंग्रेजी भाषा में असहज महसूस करते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि जिस माहौल से आते हैं या जिस परिवार से आते हैं, वहां आग्रेजी नहीं बोली जाती है। हालांकि कुछ समय बाद यही खिलाड़ी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगते हैं।
ऐसे बोलने लग जाते है फर्राटेदार अंग्रेजी
बता दें कि पिछले काफी समय से बीसीसीआई इन पहलुओं पर ध्यान दे रहा है। इसकी पूर्ति के लिए खिलाड़ियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास दी जाती है। जहां उन्हें अंग्रेजी सीखाने के साथ साथ अपनी पर्सनालिटी को भी डेवलप करना सीखाया जाता है। वहीं जब भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरों पर जाते हैं, तब भी उनके साथ ट्रेनर को भेजा जाता है, जो उन्हें ट्रिप को दौरान जरूरी सलाह देता रहता है।