भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना(Suresh Raina) ने आज दोपहर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का एलान कर दिया। यानि अब वो बीसीसीआई से संबद्ध रखने वाले किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। रैना के इस एलान के बाद क्रिकेट प्रेमी दुखी है और ऐसा होना लाजमी है क्योंकि उनके खेलने का विस्फोटक अंदाज लोगों को खूब भाता था। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमी उनके सन्यास के पीछे की वजह जानना चाहते है। हालांकि आपको बता दें कि रैना ने केवल भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया है। वो अब किसी विदेशी लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
जानें रैना के रिटायरमेंट के पीछे की वजह
दरअसल, स्टार भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं जबकि यदि कोई खिलाड़ी बीसीसीआई से जुड़ा हुआ है तो बोर्ड की पॉलिसी के मुताबिक, वो किसी भी विदेशी लीग या फिर किसी अन्य टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता। बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को अन्य देशों के टूर्नामेंट या फिर लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है। इस वजह से रैना किसी अन्य लीग में नहीं खेल पा रहे थे। चूंकि अब सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है इस वजह से वो अब दुनिया के किसी भी टी20 या टी10 लीग में खेल सकते हैं।
सुरेश रैना अब कभी आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि आइपीएल के 2021 वें सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना IPL- 2022 में बतौर कमेंटेटर जुड़े थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि सुरेश रैना में क्रिकेट अब भी बाकी है, लेकिन बीसीसीआई से जुड़े टूर्नामेंट में उनको मौका नहीं मिल रहा। यही वजह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला लिया है। रैना विदेशी लीग में खेलने की इच्छा कई बार जता चुके है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ विदेशी लीगों में खेलने के लिए उनकी बात भी चल रही है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते है रैना
भारतीय क्रिकेट से सन्यास के एलान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि वो 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि सुरेश रैना पिछले एक हफ्ते से गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान वो आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई दे रहे है।
रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टेस्ट मैचों की बात करें तो, रैना ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले है जिसमें एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए है। जबकि वनडे में मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कुल 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पांच शतकों की बदौलत 5615 रन बनाए। वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1605 रन दर्ज हैं। आपको बता दें कि सुरेश रैना 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे।