Advertisment

50 साल बाद थिएटर पर चलेगा फिल्म 'Sholay' का असल Climax, जानें कब होगी रिलीज़

author-image
Bansal news

50 साल बाद वो पल फिर लौट आया है जब...शोले नए 4K अवतार ‘शोले द फ़ाइनल कट’ के साथ.. 12 दिसंबर 2025 को पूरे देश की... 1500 स्क्रीन्स पर.. धमाका करने वाली है.. ‘शोले’ के असल क्लाइमैक्स की बात करें, तो फिल्म की कहानी में ठाकुर, गब्बर सिंह को अपने पैरों से कुचलकर मार डालता है. लेकिन, सेंसर बोर्ड ने रिलीज से पहले फिल्म के क्लाइमेक्स में बदलाव करवा दिया था... इसलिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इसे रिस्टोर करके जैसे ही अनाउंस किया, फैन्स की एक्साइटमेंट आसमान पर पहुँच गई क्योंकि अब ठाकुर बनाम गब्बर की उस ऑरिजिनल फाइनल भिड़ंत को बड़े पर्दे पर देखने का मज़ा ही कुछ और होने वाला है। शोले का नया अवतार देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में बताएं...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें