हाइलाइट्स
-
कांकेर जिले में मुठमेड़ में मारे गए 29 नक्सली
-
नक्सलियों ने बीजेपी सरकार को बताया जिम्मेदार
-
नक्सलियों ने 3 जिले बंद करने का किया ऐलान
CG Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने वोटिंग के एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को 3 जिले बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल, 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ (CG Naxalites Encounter) हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे, जिसमें 15 महिलाएं शामिल थीं।
इससे नाराज नक्सलियों ने इन मौतों का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को बताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं की जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही।
ये जिले रहेंगे बंद
नक्सलियों (CG Naxalites Encounter) ने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है। इन जिलों में नक्सलियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, यात्री बसों को नहीं चलाने की धमकी दी।
हालांकि, एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर रोक नहीं लगाई है। बता दें कि 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा में वोटिंग होनी है।
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट
इसे लेकर नक्सलियों की उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट भी जारी किया है।
इस प्रेस नोट में लिखा है कि पुलिस ने उनके 29 साथियों को मारा (CG Naxalites Encounter) है, जब वो अपने सुरक्षित जगहों पर थे। उस वक्त किसी ने पुलिस को ये सूचना देदी। इसके बाद पुलिस ने उनके साथियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस प्रेस नोट में सभी 29 साथियों के नाम लिखे गए हैं।
पुलिस के अनुसार मारे गए 29 नक्सलियों में से 10 मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी और 14 PLGA formation के पाए गए हैं।
नक्सलियों ने जारी किए नाम
- कामरेड शंकर डीवीसी एम जिला वारंगल
- बदरू, दक्षिण बस्तर करिगुंडम
- अनिता, पूर्व बस्तर खोन्डोम
- विनोद, मानपुर
- रमेश ओयम, भैरमगढ़
- बचनु, गंगालूर
- सुरेखा, गढ़चिरौली महाराष्ट्र
- कविता, नेण्डूर
- रजिया, आदिलाबाद
- भूमे, दक्षिण बस्तर अपेल गांव
- कार्तिक, पश्चिम बस्तर मरूम गांव
- रोशन, दरभा डिविज़न
- देवाल, गंगालूर पिड़िया
- दिनू गुड्डू, दुरदा
- अन्वेश, दक्षिण बस्तर उकूड़
- जनिला, बस्तर कोरेन्जेड़
- संजिला मड़कम, बस्तर करका
- गीता ,ताकिलोड इंद्रावती
- राजू कुरसाम, परकेली
- शर्मिला, इंद्रावती बटवेड़ा
- सुनिला, इंद्रावती रेकावाई
- शंतिला, उत्तर बस्तर कुम्डीगुड़ा
- पिंटू, गटूम
- वजनात, उत्तर बस्तर
- शीला, इंद्रावती
- जैनी, उत्तर बस्तर
26 अप्रैल को यहां होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा।
एक ही दिन योगी और प्रियंका की सभाएं
दूसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दल चुनावी सभाएं कर रहे हैं। 21 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ आएंगे और चुनावी सभाएं करेंगे। साथ ही रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी सभाएं भी होंगी।
23-24 अप्रैल को पहुंचेंगे PM मोदी
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को सक्ती और धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: ईडी की हिरासत में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा, EOW दफ्तर के बाहर से उठा ले गई टीम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी दो दिनों तक बारिश के आसार