Advertisment

बेटी की शादी में खुल गया पति-पत्नी का 28 साल पुराना राज

बेटी की शादी में खुल गया पति-पत्नी का 28 साल पुराना राज after 28 years the woman filed a case against her husband vkj

author-image
deepak
बेटी की शादी में खुल गया पति-पत्नी का 28 साल पुराना राज

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी की शादी के दौरान पति और पत्नी के बीच 28 साल बाद ऐसा राज खुला की महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पति और पत्नि साल 2000 से अलग रह रहे थे, लेकिन 28 साल बाद बेटी के शादी के दौरान महिला को अपने पति के बारे में ऐसी बात पता चली की महिला आग बबूला हो गई और पुलिस थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बेटी की शादी में खुला राज

महिला ने शादी के 28 साल बाद अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया की 17 मई 1993 में उसकी शादी दिनेश उपाध्याय से हुई थी। लेकिन साल 2000 से दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। दोनों की एक बेटी है। बीते साल 25 नवंबर को बेटी की शादी थी। बेटी की शादी में उन्होने अपने पति को भी बुलाया था। इस दौरान महिला ने अपने पति से फिर से साथ रहने की बात कही तो पति ने महिला के प्रस्ताव को ठुकराकर शादी से चला गया। बाद में महिला को पता चला की उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है।

28 साल बाद पति पर मामला दर्ज

महिला को बाद में पता चला की उसके पति दिनेश ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि शादी के कई सालों तक वह उसे प्रताड़ित करता रहा और उसे छोडकर दूसरी शादी कर ली। महिला ने पुलिस को बताया की जब वह अपने पति के साथ रहती थी, तब जब भी वह बीमार रही तो उसके पति ने डॉक्टर के पास जाने के बजाए वह उसे झाड़फूंक कराने ले जाता था। साल 2000 में वह अपनी मां के घर आ गई थी। इसके बाद से वह उसे कभी लेने नहीं आया।

indore Indore News FIR indore latest news indore News in Hindi Indore hindi news Indore news live Indore news today indore local news Indore News hindi indore news latest indore news mp INDORE CORONA NEWS indore news 2019 indore unlock news indore drugs news indore news video indore news crime Bio CNG plant in indore Indore Bio CNG Plant bio cng plant news indore indore cng plant daughter marriage indore lockdown news indore news channel indore news headlines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें