Advertisment

After 12th College Admission Process 2025: अब 12वीं पास करने पर स्कूल से ही होगा एडमिशन, नहीं देना पड़ेगा अतिरिक्त शुल्क

After 12th College Admission Process 2025: कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया पहले से ज्यादा आसान और सस्ती हो जाएगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
After 12th College Admission Process 2025

After 12th College Admission Process 2025: अब 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेना और भी आसान हो जाएगा। नए शैक्षणिक सत्र से हर कॉलेज कैंपस और हायर सेकंडरी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन डेस्क या कियोस्क लगाए जाएंगे, जहां से छात्र सीधे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बार कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया को संभालने के लिए बैंगलुरू की एसआरआईटी कंपनी को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया गया है। पहले यह काम एमपी ऑनलाइन करती थी, लेकिन अब बेहतर सुविधा और तेज प्रोसेस के लिए यह बदलाव किया गया है।

Advertisment

एडमिशन प्रोसेस के लिए अतिरिक्त राशि देनी होगी (After 12th College Admission Process 2025)

इस बार छात्र 12वीं का रिजल्ट आते ही स्कूल से ही कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। सुविधा बढ़ाने के लिए टोल फ्री नंबर और कॉल सेंटर भी शुरू किया जाएगा, जो एडमिशन शुरू होने से दो महीने पहले और आखिरी तारीख के दो महीने बाद तक काम करेगा।

एमपी ऑनलाइन से सस्ता और बेहतर विकल्प

जहां पहले एमपी ऑनलाइन प्रति छात्र ₹70 चार्ज करता था, वहीं नई एजेंसी ₹39.60 प्रति छात्र में यह सेवा देगी। साथ ही, अब छात्रों को मोबाइल ऐप और यूजर-फ्रेंडली पोर्टल मिलेगा, जहां वे ऑनलाइन फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेज अपलोड, फीस जमा करने और आवेदन की स्थिति देखने तक सब कुछ एक ही जगह कर सकेंगे।

Advertisment

पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और ऑटोमेटेड (After 12th College Admission Process 2025)

यह नई प्रणाली पूरी तरह ऑटोमेटेड और रूल-बेस्ड होगी, जिससे कॉलेज और कोर्स का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रहेगा। यह क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर हर साल लगभग 5 लाख छात्रों के डेटा को प्रोसेस करने में सक्षम होगा और एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर चलेगा।

फीस और छात्रवृत्ति भी एक ही पोर्टल से

इस पोर्टल के जरिए छात्र अपनी कॉलेज फीस सीधे शासन के खाते में जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही, छात्रवृत्ति योजनाओं का आवेदन भी इसी सिस्टम से किया जा सकेगा। यदि भविष्य में कोई नई छात्रवृत्ति योजना आती है, तो उसका विकल्प भी आसानी से जोड़ा जा सकेगा।

Advertisment

इस पूरे सिस्टम की निगरानी के लिए एक टीम लीडर और तकनीकी विशेषज्ञ पूरे साल विभाग के साथ समन्वय में रहेंगे, ताकि किसी भी परेशानी का तुरंत समाधान हो सके।

MP में CS को‌ मिलेगा एक्सटेंशन: CS ने सभी ASC, PS से मांगा मार्च 26 तक का रोड मैप, बताएं हर महीने क्या करेंगे?

MP Chief Secretary New Circular

MP Chief Secretary New Circular: मध्यप्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स को जारी नए सर्कुलर से मुख्य सचिव (CS) अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलना लगभग तय है। क्योंकि नए सर्कुलर में मुख्य सचिव ने पूरे सालभर के कामकाज का लक्ष्य दिया हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
mp online New College admission process After 12th College Admission SRIT Outsourcing Agency
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें