Aftab Shivdasani: वेब सीरीज 'Special OPS' में हुई आफताब शिवदासानी की एंट्री

Aftab Shivdasani: वेब सीरीज ‘Special OPS’ में हुई आफताब शिवदासानी की एंट्री

image source: – Aftab Shivdasani

मुंबई। (भाषा) अभिनेता आफताब शिवदासानी  (Aftab Shivdasan)‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे। जनवरी में फिल्म निर्माता नीरज पांडे और डिज्नी+हॉटस्टार ने कई सीरिज वाली ‘स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स’ की घोषणा की थी। पिछले साल इस शो को मिली सफलता के बाद यह घोषणा की गई। शिवदासानी ने कहा कि पांडे के साथ ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ बैनर के तहत काम करना, उनके लिए सम्मान की बात है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं।

यह एक ऐसा शो है, जिसका आनंद मैंने एक दर्शक के तौर पर उठाया है और अब मैं इस टीम का हिस्सा होकर सीधे ही उसका अनुभव लूंगा।’’ इस सीरिज (Aftab Shivdasan) में अभिनेता के के मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ ) के एक सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका थे और वह इसी किरदार के रूप में नजर आएंगे। आगामी सीरिज तीन एपिसोड में और इसकी अवधि 45 से 50 मिनट की है। यह 2001 की पृष्ठभूमि में बनेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password