Advertisment

Aftab Shivdasani: वेब सीरीज 'Special OPS' में हुई आफताब शिवदासानी की एंट्री

वेब सीरीज 'Special OPS' में हुई आफताब शिवदासानी की एंट्री, Aftab Shivdasani's entry in web series 'Special OPS

author-image
Bansal news
Aftab Shivdasani: वेब सीरीज 'Special OPS' में हुई आफताब शिवदासानी की एंट्री

image source: - Aftab Shivdasani

मुंबई। (भाषा) अभिनेता आफताब शिवदासानी  (Aftab Shivdasan)‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे। जनवरी में फिल्म निर्माता नीरज पांडे और डिज्नी+हॉटस्टार ने कई सीरिज वाली ‘स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स’ की घोषणा की थी। पिछले साल इस शो को मिली सफलता के बाद यह घोषणा की गई। शिवदासानी ने कहा कि पांडे के साथ ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ बैनर के तहत काम करना, उनके लिए सम्मान की बात है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं।

Advertisment

यह एक ऐसा शो है, जिसका आनंद मैंने एक दर्शक के तौर पर उठाया है और अब मैं इस टीम का हिस्सा होकर सीधे ही उसका अनुभव लूंगा।’’ इस सीरिज (Aftab Shivdasan) में अभिनेता के के मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ ) के एक सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका थे और वह इसी किरदार के रूप में नजर आएंगे। आगामी सीरिज तीन एपिसोड में और इसकी अवधि 45 से 50 मिनट की है। यह 2001 की पृष्ठभूमि में बनेगी।

Bansal News bansal breaking news Entertainment News entertainment news in hindi Entertainment Movies Bollywood bollywood 2021 Aftab Shivdasani's Special OPS upcoming seies 2021 web series 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें