Advertisment

Aftab Narco Test : आज सच नही उगलेगा आफताब ! शुरू हुई नारको टेस्ट की प्रक्रिया, जानें क्या है पूरी खबर

author-image
Bansal News
Aftab Narco Test : आज सच नही उगलेगा आफताब ! शुरू हुई नारको टेस्ट की प्रक्रिया, जानें क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली। Aftab Narco Test लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को विश्लेषण परीक्षण सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ रविवार को विस्तृत चर्चा हुई।

Advertisment

जाने क्या है मामला

अधिकारी ने कहा कि मामला लिया गया है, लेकिन नार्को विश्लेषण परीक्षण किए जाने से पहले, कई तरह की जांच किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नार्को टेस्ट से पहले की जांच उसके भावनात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए की जाएगी। यदि इनमें से कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो नार्को विश्लेषण परीक्षण नहीं होगा। पूनावाला की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है, ऐसे में दिल्ली पुलिस परीक्षण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में जुटी है।

इस अस्पताल में होगा नार्को टेस्ट 

यहां रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को एनालिसिस टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है।

shraddha aftab story aftab narco test shraddha aftab in hindi shraddha aftab news shraddha aftab news update shraddha aftab story hindi shraddha case आफताब नार्को टेस्ट श्रद्धा आफताब न्यूज श्रद्धा मर्डर केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें