Advertisment

AFSPA Act: अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड के इन हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, जानें किस वजह से सरकार ने लिया यह फैसला

अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में 'आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पॉवर्स) एक्ट' की अवधि आने वाले अगले छह महीने तक के लिए बढ़ा दी गई है।

author-image
Bansal news
AFSPA Act: अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड के इन हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, जानें किस वजह से सरकार ने लिया यह फैसला

AFSPA Act: अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में 'आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पॉवर्स) एक्ट' (AFSPA) की अवधि आने वाले एक अक्टूबर से अगले छह महीने तक के लिए बढ़ा दी गई है। अफस्पा अशांत क्षेत्रों में तैनात सशस्त्र बलों के कर्मियों को 'कानून व्यवस्था को बनाए रखने' के लिए जरूरी समझे जाने पर तलाशी लेने, गिरफ्तार करने और गोली चलाने की व्यापक शक्तियां प्रदान करता है। इस एक्ट को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है।

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ जिलों और थाना क्षेत्रों में अफस्पा कई सालों से लागू है। सरकार की तरफ से समय-समय पर इसकी अवधि बढ़ाई जाती रही है। सरकार की तरफ से हर साल एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें बताया जाता है कि किन इलाकों में अफस्पा की अवधि बढ़ाई जा रही है। सरकार की तरफ से इसके पीछे अपना तर्क भी दिया जाता है।

अरुणाचल प्रदेश के किन इलाकों में AFSPA लागू?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि केंद्र सरकार ने 'आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पॉवर्स) एक्ट', 1958 (1958 का 28) की धारा-3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 24 मार्च, 2023 को जारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों तथा असम राज्य की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले के नामसाई, महादेवपुर और चौखम पुलिस थाना क्षेत्रों को 'अशांत क्षेत्र' के रूप में घोषित किया था।

मंत्रालय के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की फिर से समीक्षा की गई है। उसने कहा, 'इसलिए अब अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों तथा असम की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले के नामसाई, महादेवपुर और चौखम पुलिस थाना क्षेत्रों को अफस्पा, 1958 के तहत एक अक्टूबर 2023 से अगले छह महीने के लिए, या आदेश जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया जाता है।'

Advertisment

नागालैंड के किन इलाकों में AFSPA लागू? 

एक अलग नोटिफिकेशन में गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से नागालैंड के आठ जिलों और पांच अन्य जिलों के 21 थाना क्षेत्रों को एक अप्रैल 2023 से छह महीने की अवधि के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया था। मंत्रालय के अनुसार, नागालैंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति की फिर से समीक्षा की गई।

उसने कहा, 'इसलिए अब नगालैंड के दीमापुर, निउलैंड, चुमौकेदिमा, मोन, किफिर, नोकलाक, फेक और पेरेन जिलों के अलावा उन इलाकों को सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा-3 के तहत छह महीने की अवधि के लिए, या आदेश जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया जाता है, जो

i) कोहिमा जिले के खुजामा, कोहिमा उत्तर, कोहिमा दक्षिण, जुब्जा और केजोचा पुलिस थाने

Advertisment

ii) मोकोकचुंग जिले के मंगकोलेम्बा, मोकोकचुंग-I, लोंगथो, तुली, लोंगकेम और अनाकी 'सी' पुलिस थाने

iii) लोंगलेंग जिले के यांगलोक पुलिस थाने

iv) वोखा जिले के भंडारी, चंपांग और रालन पुलिस थाने

v) जुन्हेबोटो जिले के घाटशी, पुघोबोटो, सताखा, सुरुहुतो, जुन्हेबोटो और अघुनाटो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

ये भी पढ़ें:

Stubble Burning Cases: पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा पंजाब

Advertisment

Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, अगले दो दिन यहां होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Manish Kashyap News: ‘मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर नहीं..’, यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर मामला दर्ज, 4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

Aaj ka Rashifal: आज रवि योग में इन राशियों के जातकों क प्राप्त होगी वित्तीय स्थिरता, होगा व्यक्तिगत विकास और कार्यसिद्धि

Aaj Ka Panchang: पंचकों के साथ बुधवार को आएगा घृति योग, कब कर पाएंगे शुभ काम, पढ़ें शुभ मुहूर्त

arunachal pradesh Nagaland afspa what is afspa What is AFSPA Act What is AFSPA Act Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें