Advertisment

Afghanistan: तालिबान ने सरकार गठन की घोषणा एक बार फिर की स्थगित, ये है देरी की वजह

तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को Afghanistan अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने....

author-image
Bansal News
Afghanistan Crisis: भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट- तालिबान प्रवक्ता

पेशावर। तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को Afghanistan अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने शनिवार को यह जानकारी दी। तालिबान एक ऐसी सरकार बनाने के लिये संघर्ष कर रहा है जो समावेशी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य हो।

Advertisment

उम्मीद की जा रही थी कि तालिबान शनिवार को काबुल में नयी सरकार के गठन की घोषणा करेगा, जिसका नेतृत्व संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर सकते हैं। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर काबिज होने के बाद दूसरी बार, काबुल में नई सरकार Afghanistan के गठन की घोषणा स्थगित की है।

मुजाहिद ने कहा, ''नई सरकार और कैबिनेट सदस्यों के बारे में घोषणा अब अगले सप्ताह की जाएगी।''सरकार गठन को लेकर विभिन्न समूहों के साथ Afghanistan बातचीत के लिए तालिबान द्वारा गठित एक समिति के सदस्य खलील हक्कानी ने कहा कि काबुल में दुनिया को स्वीकार्य समावेशी सरकार बनाने का तालिबान के वादे के कारण देर हो रही है।

उन्होंने कहा, ''तालिबान अपनी अकेले की सरकार बना Afghanistan सकता है, लेकिन अब वे एक ऐसा प्रशासन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें सभी दलों, समूहों और समाज के वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व हो।'' उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जमीयत ए इस्लामी अफगानिस्तान के प्रमुख गुलबुद्दीन हिकमतयार और तालिबान को समर्थन देने वाले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई को तालिबान सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि तालिबान अन्य हितधारकों के साथ वार्ता कर रहा है ताकि सरकार गठन के लिए उनका समर्थन मांगा जा सके। इससे पहले, सूत्रों ने कहा कि कतर के दोहा में स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष बरादर के काबुल में तालिबान सरकार के प्रमुख होने की संभावना है।इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा था कि उनका देश और Afghanistan अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान से अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार बनाने की उम्मीद करता है।

ब्लिंकन ने वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमने और दुनियाभर के Afghanistan देशों ने कहा है कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि नयी सरकार वाकई में समावेशी हो और इसमें गैर तालिबानी हों जो अफगानिस्तान के विभिन्न समुदायों और विभिन्न हितों का प्रतिनिधित्व करते हों।’’

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान Afghanistan ने कई वादे किए हैं, 'उनमें से कुछ मौखिक रूप से सकारात्मक हैं' लेकिन इन्हें उनके काम के हिसाब से परखने की जरूरत है। वह शुक्रवार को पाकिस्तान के दौरे पर थे।

Advertisment

नई दिल्ली में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि फिलहाल भारत का ध्यान अफगानिस्तान Afghanistan में यह सुनिश्चित करने पर है कि उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए अफगान धरती का उपयोग नहीं किया जाए और तालिबान को मान्यता देने की संभावना के बारे में बात करना अभी ''जल्दबाजी'' होगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में कतर में भारतीय दूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के एक वरिष्ठ नेता के साथ बातचीत की थी। बागची ने कहा, 'हमने इस अवसर का इस्तेमाल करते हुए अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। फिर चाहे वह लोगों को (अफगानिस्तान से) बाहर निकालने की बात हो Afghanistan या आतंकवाद के मुद्दे पर। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।'

hindi news Bansal News bansal news in hindi National News In Hindi india news in hindi afghanistan अफगानिस्तान तालिबान kabul afghanistan news Taliban taliban news Mullah Abdul Ghani Baradar काबुल अफगानिस्तान समाचार तालिबान समाचार bansal breaking Khalil Haqqani Taliban Government Taliban govt formation Taliban govt formation delayed Taliban govt formation delayed until Newt Week Taliban govt formation Postponed Zabiullah Mujahid खलील हक्कानी जबीउल्लाह मुजाहिद तालिबान सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें