Advertisment

Afghanistan: फेसबुक के जरिये राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बताई आपबीती, जानिए आखिर क्यूँ छोड़ कर भागे देश...

author-image
Bansal News
Afghanistan: फेसबुक के जरिये राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बताई आपबीती, जानिए आखिर क्यूँ छोड़ कर भागे देश...

मास्को। युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, इसके बावजूद जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही रह गए। इस आशय की जानकारी रूस की आधिकारिक मीडिया में सोमवार को आयी।

Advertisment

गौरतलब है कि रविवार को काबुल पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिका समर्थित गनी सरकार गिर गयी और राष्ट्रपति देश-विदेश के सामान्य लोगों की तरह देश छोड़ने पर मजबूर हो गए। काबुल स्थित रूसी दूतावास का हवाला देते हुए रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने खबर दी है कि 72 वर्षीय राष्ट्रपति गनी नकदी से भरा हेलीकॉप्टर लेकर काबुल से भागे।

खबर में दूतावास के एक कर्मचारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘शासन के समाप्त होने के कारणों को, गनी के वहां से भागने के तरीके से जोड़कर देखा जा सकता है। चार कारें नकदी से भरी हुई थीं और उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की, लेकिन सारी नकदी हेलीकॉप्टर में नहीं भरी जा सकी और उन्हें कुछ धन वहीं रनवे पर ही छोड़ना पड़ा।’’

हालांकि, तास ने दूतावास के कर्मचारी का नाम नहीं दिया है, लेकिन रूसी दूतावास की प्रवक्ता निकिता इशेंको के हवाले से रूसी वायर सेवा ‘स्पूतनिक’ ने खबर दी है कि काबुल से भागने के दौरान गनी के काफिले में नकदी से भरी कारें शामिल थीं। इशेंको ने कहा, ‘‘उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की लेकिन जगह की कमी से ऐसा नहीं हो पाया। कुछ पैसा रनवे पर ही रह गया।’’

Advertisment

अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अपने पहले बयान में गनी ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। राष्ट्रपति ने लिखा है कि उनके सामने दो ‘‘मुश्किल विकल्प’’ थे, पहला राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे ‘हथियारबंद तालिबान’ और दूसरा ‘‘अपने प्रिय देश को छोड़ना, जिसकी रक्षा में में मैने अपने जीवन के 20 साल लगा दिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर फिर से अनगिनत संख्या में देश के नागरिक शहीद होते और काबुल में विध्वंस ही विध्वंस होता तो कुछ 60 लाख की आबादी वाले शहर के लिए उसका परिणाम बेहद घातक होता। तालिबान ने मुझे हटाने का फैसला कर लिया था, वे यहां काबुल और काबुल के लोगों पर हमला करने आए हैं। ऐसे में रक्तपात से बचने के लिए, मुझे वहां से निकलना ही मुनासिब लगा।’’

[caption id="attachment_71637" align="aligncenter" width="351"]Ashraf Ghani Facebook Post                      Ashraf Ghani Facebook Post[/caption]

Advertisment

पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में शरण लिए हुए गनी ने कहा, ‘‘तालिबान ने हथियार के बल पर लड़ाई जीत ली है और अब देशवासियों के सम्मान, धन और आत्मसम्मान की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। पेशे से शिक्षाविद और अर्थशास्त्री गनी अफगानिस्तान के 14वें राष्ट्रपति थे।

पहली बार 20 सितंबर 2014 और दूसरी बार 28 सितंबर, 2019 में वह राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर पद पर निर्वाचित हुए थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर 1996 से 2001 तक तालिबान का शासन था और 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद अमेरिका नीत सैन्य बलों ने देश से उनका शासन समाप्त कर दिया था।

hindi news hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news news in hindi helicopter bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ International News World News in Hindi International News In Hindi afghanistan अफगानिस्तान kabul International Hindi News ashraf ghani Taliban International Breaking News international breaking news in Hindi international Hindi breaking news international Hindi trending news international hot topic international latest Hindi news international latest news international latest news in Hindi international today's latest news international today's latest news in Hindi international trending news international trending news in Hindi international viral Hindi news international viral news international viral news in Hindi today's international Hindi hot topic today's international hot topic today's international hot topic in Hindi अंतर्राष्ट्रीय खबर अंतर्राष्ट्रीय खबर हिंदी अंतर्राष्ट्रीय समाचार kabul airport Afghan Embassy afghan president Ashraf Ghani Facebook Post Ashraf Ghani Facebook Post hindi Ashraf Ghani Facebook Post hindi news Ashraf Ghani Facebook Post news in hindi Facebook Post four cars full of cash Russia embassy Russian embassy spokesman अब्दुल्ला-अब्दुल्ला अशरफ गनी एएफपी टोलो न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें