Advertisment

Afghanistan: तनाव के बीच ख़ुशख़बरी, उड़ते प्लेन में अफ़ग़ानी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

अफगानिस्तान Afghanistan पर तालिबान के कब्जे के बाद स्थिति काफी खराब होती जा रही है और लोग किसी भी हालत में देश छोड़ना चाहते हैं। काबुल से....

author-image
Bansal News
Afghanistan: तनाव के बीच ख़ुशख़बरी, उड़ते प्लेन में अफ़ग़ानी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

काबुल। अफगानिस्तान Afghanistan पर तालिबान के कब्जे के बाद स्थिति काफी खराब होती जा रही है और लोग किसी भी हालत में देश छोड़ना चाहते हैं। काबुल से लोगों को निकाले जाने के दौरान एक अफगानी महिला ने जर्मनी के रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे की ओर जा रहे अमेरिकी सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में बच्ची को जन्म दिया है।

Advertisment

बता दें कि, यूएस एयर मोबिलिटी Afghanistan कमांड ने ट्वीट कर कहा कि, मिडिल ईस्टर्न स्टेजिंग बेस से जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस की उड़ान के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को काफी समस्याएं होने लगीं और इसके बाद विमान कमांडर ने विमान में वायु दाब बढ़ाने के लिए ऊंचाई को कम करने का फैसला किया, जिससे महिला के जीवन को बचाने में मदद मिली।

इसके साथ ही, रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे पहुंचने पर अमेरिकी चिकित्सा Afghanistan कर्मियों ने विमान में आकर डिलीवरी में मदद की और महिला ने बच्ची को जन्म दिया। मोबिलिटी कमांड ने कहा कि, बच्ची और मां को नजदीकी चिकित्सा सुविधा केंद्र में ले जाया गया और फिलहाल दोनों स्वस्थ्य हैं।

Advertisment

afghanistan kabul Taliban us army afghan woman afghan woman gives birth Afghan woman gives birth to baby girl aboard US evacuation plane afghan women child birth Child Birth in Flight evacuation flight Labor Pain US C-17 Globemaster US plane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें