Advertisment

Afghanistan Crisis: भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट- तालिबान प्रवक्ता

तालिबान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि समूह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। Afghanistan Crisis उन्होंने संकल्प लिया कि....

author-image
Bansal News
Afghanistan Crisis: भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट- तालिबान प्रवक्ता

(IMAGE SOURCE- TOLO NEWS)

इस्लामाबाद। तालिबान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि समूह भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। Afghanistan Crisis उन्होंने संकल्प लिया कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा। तालिबान के प्रवक्ता जुबिउल्लाह मुजाहिद ने यह भी कहा कि समूह जिसके हाथ में अब अफगानिस्तान की बागडोर है वह भारत को क्षेत्र में एक अहम हिस्सा मानता है।

Advertisment

पाकिस्तान के एआरवाई समाचार चैनल ने बुधवार को मुजाहिद के हवाले से कहा, ‘‘हम क्षेत्र के एक अहम हिस्से भारत समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हमारी आकांक्षा है कि भारत अफगान Afghanistan Crisis लोगों के हितों के अनुरूप अपनी नीति तैयार करे।’’

अमेरिकी सैनिकों की वापसी से दो सप्ताह पहले, 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। Afghanistan Crisis अफगानिस्तान में ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ और ‘इस्लामिक स्टेट’ के पुन: सिर उठाने की आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में मुजाहिद ने कहा, ‘‘हमने पहले भी कहा है कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं करने देंगे। हमारी नीति बिलकुल स्पष्ट है।’’ चैनल के मुताबिक मुजाहिद का यह कहना था कि पाकिस्तान और भारत को लंबित मुद्दों का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठना होगा क्योंकि ये दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

india top news Pakistan पाकिस्तान भारत afghanistan अफगानिस्तान तालिबान Taliban taliban news kabul airport Afghanistan crisis Afghanistan live updates taliban in afghanistan evacuation अफगानिस्तान संकट Afghanistan Taliban News Biden Blinken US Kabul Airport Updates Pakistan Afghanistan Taliban capture Afghanistan Taliban News in Hindi in Hindi Taliban on India taliban spokesperso taliban spokesperso zabihullah mujahid Taliban Spokesperson Zabihullah Mujahid troops zabihullah mujahid अमेरिकी वायु सेना काबुल एयरपोर्ट तालिबान भारत न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें