Advertisment

Afghanistan Crisis: तालिबानियों की क्रूरता फिर आई सामने, चौराहे पर शव को क्रेन से लटकाया

Afghanistan Crisis: तालिबानियों की क्रूरता फिर आई सामने, चौराहे पर शव को क्रेन से लटकाया Afghanistan Crisis: The brutality of the Taliban again came to the fore, the dead body was hanged with a crane at the crossroads

author-image
Bansal News
Afghanistan Crisis: तालिबानियों की क्रूरता फिर आई सामने, चौराहे पर शव को क्रेन से लटकाया

(ImageSorce: TOLOnews)

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर तालिबान ने एक शव क्रेन से लटका दिया। एक चश्मदीद ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह ऐसी है नृशंसता है जो तालिबान के अतीत के तौर तरीके की वापसी का संकेत देता है।

Advertisment

चौराहे पर दवा दुकान चलाने वाले वजीर अहमद सिद्दिकी ने एपी को बताया कि चौराहे पर चार शव लाये गये जिनमें तीन शव प्रदर्शित करने के लिए शहर के अन्य चौराहों पर ले जाये गये। उसने बताया कि तालिबान ने चौराहे पर घोषणा की कि इन चारों को अपहरण के जुर्म में पकड़ा गया और पुलिस ने उन्हें मार दिया। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये चारों पुलिस के साथ गोलीबारी में मारे गये या फिर गिरफ्तारी के बार उनकी हत्या कर दी गयी। वैसे तालिबान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

तालिबान के संस्थापकों में एक और अफगानिस्तान में पिछले तालिबान शासन के दौरान इस्लामिक कानून की कठोर व्याख्या को लागू करने के पैरोकार मुल्ला नूरूद्दिन तुराबी ने पिछले हफ्ते एपी से कहा था कि उसके कठोर नियमों के तहत लोगों को मौत एवं अंगभंग की सजा फिर तामील की जाएगी , भले ही ऐसा सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाए।

काबुल पर 15 अगस्त को तालिबान के काबिज होने एवं पूरे देश को नियंत्रण में लेने के बाद से अफगान एवं दुनिया यह देख रही है कि क्या वे एक बार फिर 1990 के दशक के कठोर शासन को लागू करेंगे। तालिबानी भले ही वीडियो एवं मोबाइल फोन जैसे प्रौद्योगिकीगत बदलाव को अपना रहे हों लेकिन उसके नेताओं में अब भी कट्टरपंथ एवं रूढिवादी वैश्विक दृष्टिकोण भरा पड़ा है।

Advertisment
Dead body afghanistan अफगानिस्तान तालिबान Taliban taliban news Taliban afghanistan Afghanistan crisis Taliban News Today Afghanistan City Herat Afghanistan Taliban Latest News Dead Body Hang Dead Body hang Main Square hang herat Taliban Hand Dead Body
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें