Advertisment

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति के भाई की तालिबान लड़ाकों ने गोली मारकर की हत्या

तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व Afghanistan Crisis उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई और उनके चालक की उत्तर पंजशीर प्रांत में गोली....

author-image
Bansal News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति के भाई की तालिबान लड़ाकों ने गोली मारकर की हत्या

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व Afghanistan Crisis उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई और उनके चालक की उत्तर पंजशीर प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। सालेह के भतीजे ने शनिवार को यह जानकारी दी। सालेह के भतीजे शुरेश सालेह ने कहा कि उसके चाचा रोहुल्ला अजीजी बृहस्पतिवार को कार से कहीं जा रहे थे, तभी तालिबान लड़ाकों ने उन्हें एक जांच चौकी पर रोक लिया।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमारे पास यही जानकारी है कि तालिबान ने उन्हें और उनके चालक को Afghanistan Crisis जांच चौकी पर गोली मार दी।’’ तालिबान के प्रवक्ता ने इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शुरेश सालेह ने कहा कि यह साफ नहीं है कि उसके तालिबान विरोधी चाचा घटना के समय कहां जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में फोन काम नहीं कर रहे हैं।

Bansal News bansal kabul afghanistan news Taliban अफगानिस्तान न्यूज Afghanistan crisis Afghanistan live updates Afghanistan Government Afghanistan Taliban Live Updates Amrullah Saleh Amrullah Saleh Brother Murder Panjshir News Taliban News Today Talibani अफगान खबरें तालिबान लेटेस्ट न्यूज पंजशीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें