Advertisment

Afghanistan Crisis: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोेले- भारत पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा...

अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय संकट Afghanistan Crisis के बीच भारत ने सोमवार को कहा कि वह पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा। विदेश....

author-image
Bansal News
S.Jaishankar America Tour: विदेश मंत्री का 5 दिवसीय अमेरिकी दौरा, कोरोना समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय संकट Afghanistan Crisis के बीच भारत ने सोमवार को कहा कि वह पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान एक अहम और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है और वहां बेहतर माहौल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक साथ आना चाहिए।

Advertisment

अफगानिस्तान में मानवीय हालात पर संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय बैठक को डिजिटल Afghanistan Crisis तरीके से संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के भविष्य में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका का सतत समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के प्रति भारत का दृष्टिकोण हमेशा इसके लोगों के साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता द्वारा निर्देशित होता रहा है, आगे भी ऐसा ही रहेगा।’’ जयशंकर ने कहा कि वैश्विक आम-सहमति बनाने के लिए देशों के छोटे-छोटे समूहों के बजाय एक बहुपक्षीय मंच Afghanistan Crisis हमेशा प्रभावशाली रहता है।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा हालात में व्यापक Afghanistan Crisis बदलाव और इसके परिणाम स्वरूप मानवीय जरूरतों में भी परिवर्तन देखा गया है। विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के करीबी पड़ोसी के रूप में वहां के घटनाक्रम पर भारत नजर रख रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यात्रा और सुरक्षित आवाजाही का मुद्दा मानवीय सहायता में अवरोध Afghanistan Crisis बन सकता है जिसे तत्काल सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग अफगानिस्तान में आना और बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी रुकावट के ऐसी सुविधाएं दी जानी चाहिए।

hindi news Bansal News india bansal news in hindi भारत afghanistan अफगानिस्तान Taliban Afghanistan crisis S Jaishankar situation in Afghanistan United Nations india afghan friendship india afghan relation India On Afghanistan minister of external affairs अफगानिस्तान हालात एस जयशंकर भारत अफगान दोस्ती भारत अफगान संबंध विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें