/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RtbcmdhW-बड़ी-खबर-7.webp)
हाइलाइट्स
- 13 साल का बच्चा विमान में छिपा
- दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई
- पूछताछ के बाद लौटाया गया काबुल
Afghanistan Boy: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक 13 साल का बच्चा बड़ी हैरत अंगेज़ तरीके से भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गया। यह बच्चा काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान RQ-4401 के लैंडिंग गियर में छिप गया था। विमान जब दिल्ली में उतरा तो सुरक्षा जांच के दौरान इस बच्चे को बाहर निकाला गया।
/bansal-news/media/post_attachments/media/G1d_fnVWkAE4I2T.jpg)
लैंडिंग गियर में बैठ गया था बच्चा
एविएशन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि विमान के लैंडिंग गियर में बैठना बेहद खतरनाक होता है। उड़ान के दौरान हवा का दबाव, ऑक्सीजन की कमी और तेज़ ठंड किसी की भी जान ले सकती है। यह बच्चा किसी चमत्कार की तरह सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: UP Electricity Connection Rates: नए सिरे से तय होंगी बिजली कनेक्शन की दर, कारपोरेशन ने की 50% तक दाम बढ़ाने की मांग
अपने देश से भागना चाहता था बच्चा
दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ (CISF) और इमिग्रेशन (Immigration) अधिकारियों ने बच्चे को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह अफगानिस्तान की खराब हालात से भागकर भारत (India) आना चाहता था। हालांकि, सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सुरक्षाबलों ने बच्चे को वापस काबुल भेज दिया।
अफगानिस्तान के हालात और बच्चों का भविष्य
अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात और बच्चों पर बढ़ते संकट ने दुनिया का ध्यान खींचा है। 13 साल के इस बच्चे का भारत (India) आने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन उसकी कहानी यह दिखाती है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के मासूम किस हद तक सुरक्षित जिंदगी पाने की कोशिश कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/images/2025/09/22/article/image/boy-aircraft-gear-1758560609590.webp)
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है। कई लोगों ने बच्चे की हिम्मत की तारीफ की और अफगानिस्तान की स्थिति पर चिंता जताई। वहीं, कुछ लोगों ने सुरक्षा खामियों पर भी सवाल उठाए कि बच्चा इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद विमान में कैसे छिप गया।
Adani Power Share Price Today: भारी गिरावट के अडानी पावर के शेयर में 20% की उछाल, इतने रूपये पर कर रहा है कारोबार
Adani Power Share Price Today: हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद से गौैतम अडाणी को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च 2023 में अदानी ग्रुप्स पर अपनी रिसर्च के माध्यम से आरोप लगाया था कि आदाणी अपने शेयर्स में खुलेतौर पर हेरा-फेरी कर रहे हैं। स्टॉक हेरफेर के आरोपों से मुक्त करने के बाद मॉर्गन स्टेनली ने अदानी पावर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ कॉल शुरू है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें