Advertisment

Afghanistan Blast: काबुल में फिर जोरदार धमाका ! बडे़ विस्फोट में 19 से ज्यादा लोगों की गई जान

author-image
Bansal News
Afghanistan Blast: काबुल में फिर जोरदार धमाका ! बडे़ विस्फोट में 19 से ज्यादा लोगों की गई जान

Blast in Afghanistan: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी काबुल में जोरदार में धमाका होने की अपडेट सामने आई है जहां पर धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, ये विस्फोट संस्थान के अंदर विस्फोट (Blast) हुआ. सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच गए हैं।

Advertisment

तालिबान अधिकारी ने की पुष्टि 

आपको बताते चलें कि, इस घटना की जानकारी देते हुए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ है जहां पर ये धमाका दशती बारची इलाके के अंदर हुआ है। इस खबर का खुलासा करते हुए कहा कि, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि धमाका तड़के हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 19 लोगों की मौत की खबर है।

हिंसा की कई घटनाएं आई सामने 

आपको बताते चलें कि, अफगानिस्तान में तालिबानी राज्य होने के बाद अब तक कई घटनाएं सामने आई है। तालिबान की ओर से एक साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद इस तरह हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आपको बताते चलें कि, इस घटना से पहले ये धमाका काबुल में एक मस्जिद (Mosque) के पास हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।

blast afghanistan afghanistan attack afghanistan blast news afghanistan news Afghanistan latest news Afghanistan-Taliban Taliban afghanistan Afghanistan blast Kabul Blast Blast in Afghanistan bomb blast in afghanistan afghan mosque blast afghanistan blast 3 afghanistan bomb blast afghanistan mosque afghanistan mosque blast blast in afghanistan kabul blast in afghanistan shia mosque kabul mosque blast mosque blast afghanistan blast mosque
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें