(Image Source Titter- @AmirSheikh_1)
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में कम से कम 100 लोग हताहत हुए। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोस्त मोहम्मद ओबादिया ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग मारे गये हैं। कुंदुज प्रांत में हुए विस्फोट के लिए अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास है। मृतक संख्या की पुष्टि हो जाने पर, शुक्रवार का हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भीषण हमला है और जिसमें मौतों की संख्या सर्वाधिक है।