Advertisment

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ के बाद अमेरिका ने हाथ में ली सुरक्षा, सुरक्षित वापसी के लिए तैनात करेगा 6000 सैनिक...

author-image
Bansal News
Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ के बाद अमेरिका ने हाथ में ली सुरक्षा, सुरक्षित वापसी के लिए तैनात करेगा 6000 सैनिक...

(Image/video source: @ahmermkhan)

वाशिंगटन। अफगानिस्तान पर इस वक्त पूरी तरह से तालिबान का कब्ज़ा है। तालिबानी लड़ाकों ने पिछले कुछ दिनों में देखते ही देखते पूरे मुल्क के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था। इसके साथ ही, रविवार को यह लड़ाके काबुल में घुसे और राष्ट्रपति पैलेस पर भी अपना अधिकार ले लिया। यानी अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज़ है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है।

Advertisment

अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात और फायरिंग के बाद यहां सोमवार को स्थिति और बिगड़ गई। हालांकि इस फायरिंग के बाद काबुल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर अमरीका ने किया कब्जा, भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक भी बुलाई गई है।

Advertisment

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बीच अमेरिका ने कहा है कि अपने नागरिकों, अपने मित्रों और सहयोगियों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी के लिए वह काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों को तैनात करेगा।

विदेश विभाग और रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘फिलहाल हम हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं ताकि सैन्य और असैन्य विमानों के जरिए अमेरिकी लोग और उनके सहयोगी अफगानिस्तान से सुरक्षित निकल सकें।’’

Advertisment

इसमें कहा गया, ‘‘अगले 48 घंटों में, करीब 6000 सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया जाएगा। उनका मिशन लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने में मदद देना होगा और वे हवाई यातायात नियंत्रण को भी अपने कब्जे में लेंगे।’’

hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ International News World News in Hindi afghanistan अफगानिस्तान तालिबान afghanistan news Taliban Afghan Conflict Afghanistan News in Hindi afghanistan taliban war Afghanistan-Taliban kabul airport unsc meeting अफगान संघर्ष अफगानिस्तान न्यूज अफगानिस्तान-तालिबान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें