Advertisment

AFG vs SL: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में कैसी होगी टीम, पिच और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

AFG vs SL: लगातार दो जीत से उत्साहित श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें जीवित रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ...

author-image
Bansal News
AFG vs SL: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में कैसी होगी टीम, पिच और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

AFG vs SL: लगातार दो जीत से उत्साहित श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें जीवित रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा।

Advertisment

जो जीता वही सिकंदर     

श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अभी तक पांच मैच में दो-दो जीत दर्ज किए हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं।

इसके लिए हालांकि उन्हें अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे और अन्य मैच के परिणाम अपने अनुकूल रहने के लिए भी दुआ करनी होगी।

इस मैच में हालांकि एक टीम को ही जीत मिलेगी और ऐसे में दूसरी टीम की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

Advertisment

श्रीलंका ने पहले 3 मैच में पराजय झेलने के बाद अगले दो मैच में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीद जगाई है।

लेकिन, वह अगर अफगानिस्तान को कम करके आंकते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल होगी।

कुमारा चोट के कारण बाहर

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया है और वह अब श्रीलंका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगा।

Advertisment

श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में लाहिरू कुमारा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मजबूत क्षेत्ररक्षण के कारण जीत मिली।

अनुभवी ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज के जुड़ने से टीम को मजबूती मिली है।

श्रीलंका को हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा है क्योंकि कुमारा चोटिल होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह दुशमंत चमीरा को टीम में शामिल किया गया है। कुमारा के बाहर होने से अन्य गेंदबाजों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।

Advertisment

कुसल मेंडिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

दिलशान मदुशंका और कुसान राजिथा ने प्रतियोगिता में अब तक 11 और 7 विकेट लिए हैं और श्रीलंका को अगर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना है तो उन्हें और स्पिनर महेश तीक्षणा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाजी में पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा इस साल अपने दो सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाजों के रूप में उभरे हैं।

टीम को इन दोनों के अलावा कप्तान कुसल मेंडिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी पर दारोमदार   

जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो उसकी तरफ से अभी तक रहमनुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 224 रन बनाए हैं लेकिन इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे श्रीलंका के खिलाफ आत्मविश्वास बनाए रखना चाहेंगे।

गेंदबाजी में अफगानिस्तान का दारोमदार तेज गेंदबाज नवीन उल हक तथा राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी पर टिका रहेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:          

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

Firozabad News: काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें जलकर खाकदमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर

Israel Hamas War: पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी से बात, इजरायल-हमास जंग पर हुई चर्चा

CG Elections 2023: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  

MP Aaj Ka Mudda: इमोशन का इलेक्शन! दिग्गज कर रहे भावुक प्रचार

CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

world cup 2023, icc world cup 2023, sl vs afg, sri lanka vs afghanistan

world cup 2023 #rashid khan mohammad nabi icc world cup 2023 rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran sl vs afg kusal mendis Charith Asalanka Dilshan Madushanka Kusal Perera Pathum Nissanka Abdul Rehman and Naveen Ul Haq. Fazalhaq Farooqui Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran Ikram Alikhil Mujeeb Ur Rehman Noor Ahmed Rahmat Shah Riaz Hasan chamika karunaratne Dimuth Karunaratne Dushan Hemantha Kasun Rajitha Angelo Mathews Azmatullah Umerzai Dhananjay de Silva Dunith Velalej Dushmantha Chameera Mahesh Teekshana Sadira Samarawickrama sri lanka vs afghanistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें