AFG vs NED: साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम ICC वनडे वर्ल्ड कप मैच में शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।
एंजेलब्रेक्ट ने खेली शानदार पारी
एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाये।
पहले ओवर में वेस्ली बारेसी (एक रन) का विकेट गंवाने के बाद मैक्स ओडोड (40 गेंद में 42 रन) और कोलिन एकरमैन (35 गेंद में 29 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।
नीदरलैंड ने लगतार खोए विकेट
ओडोड और एकरमैन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। ओडोड ने 9 तो वहीं एकरमैन ने अपनी पारी में 4 चौके लगाये। इन दोनों बल्लेबाजों के साथ कप्तान बास डी लीडे (0) के रन आउट होने से टीम की पारी लड़खड़ा गयी।
टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन से 20 ओवर के अंदर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। अफगानिस्तान के शानदार क्षेत्ररक्षण के साथ नीदरलैंड के बल्लेबाजों को विकेटों के बीच खराब दौड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा।
विकेटकीपर ने 6 खिलाड़ियों को बाहर पहुंचाया
एंजेलब्रेक्ट ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दूसरे छोर से शिकंजा कसे रखा।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर इकरम अलीखिल ने तीन रन आउट, एक स्टंप और दो कैच लपक कर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने में अपना योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें:
Elon Musk: मस्क ने जकरबर्ग को दिया एक अरब डॉलर का ऑफर, फेसबुक का नाम बदलने की कही बात
JEE MAIN 2024 : JEE मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
ITR Filing: ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, आसानी से मिल जायेगा रिफंड
world cup 2023, icc world cup 2023, afg vs ned, afghanistan vs netherland