Advertisment

AFG vs NED: अफगानिस्तान के स्पिनरों ने नीदरलैंड को 179 रनों पर ढेर किया, जानें पूरी खबर

AFG vs NED: साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम ICC वनडे वर्ल्ड कप मैच में शुक्रवार...

author-image
Bansal News
AFG vs NED: अफगानिस्तान के स्पिनरों ने नीदरलैंड को 179 रनों पर ढेर किया, जानें पूरी खबर

AFG vs NED: साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम ICC वनडे वर्ल्ड कप मैच में शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।

Advertisment

एंजेलब्रेक्ट ने खेली शानदार पारी

एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाये।

पहले ओवर में वेस्ली बारेसी (एक रन) का विकेट गंवाने के बाद मैक्स ओडोड (40 गेंद में 42 रन) और कोलिन एकरमैन (35 गेंद में 29 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।

नीदरलैंड ने लगतार खोए विकेट

ओडोड और एकरमैन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। ओडोड ने 9 तो वहीं एकरमैन ने अपनी पारी में 4 चौके लगाये। इन दोनों बल्लेबाजों के साथ कप्तान बास डी लीडे (0) के रन आउट होने से टीम की पारी लड़खड़ा गयी।

Advertisment

टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन से 20 ओवर के अंदर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। अफगानिस्तान के शानदार क्षेत्ररक्षण के साथ नीदरलैंड के बल्लेबाजों को विकेटों के बीच खराब दौड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा।

विकेटकीपर ने 6 खिलाड़ियों को बाहर पहुंचाया

एंजेलब्रेक्ट ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दूसरे छोर से शिकंजा कसे रखा।

अफगानिस्तान के विकेटकीपर इकरम अलीखिल ने तीन रन आउट, एक स्टंप और दो कैच लपक कर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने में अपना योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

world cup 2023 mohammad nabi icc world cup 2023 afg vs ned afghanistan vs netherland
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें