Advertisment

AFG vs ENG: गुरबाज और इकराम की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया मजबूत टारगेट, जानें पूरी खबर

AFG vs ENG: सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को विश्व कप...

author-image
Bansal News
AFG vs ENG: गुरबाज और इकराम की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया मजबूत टारगेट, जानें पूरी खबर

AFG vs ENG: सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को विश्व कप के मैच में 284 रन बनाये।

Advertisment

पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन

अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी रहते ऑल आउट हो गई। उसके लिये गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम का मैच नहीं होने पर भी अरूण जेटली स्टेडियम पर भारी तादाद में दर्शक थे जो अफगानिस्तान का समर्थन कर रहे थे।

गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में 3 चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाये जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली।

पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर ठोस शुरूआत की। पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े।

Advertisment

गुरबाज ने खेली शानदार पारी

गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किये। अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने। गुरबाज ने 9वें ओवर में सैम करन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चौका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का जड़कर 20 रन निकाले।

इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने करन की जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी। गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अफगानिस्तान के 100 रन 77 गेंद में बने।

रशीद ने लिए महत्वपूर्ण विकेट

खतरनाक हो रही इस साझेदारी को रशीद ने 17वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पवेलियन लौटे। इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

Advertisment

19वें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरे झटके लगे जब रशीद ने चौथी गेंद पर रहमत शाह (3) को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और बटलर ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की।

अगली गेंद पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक से वंचित रह गए। रशीद की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट खेला और रन के लिये दौड़े लेकिन मिडविकेट से फील्डर ने जब दूसरे छोर पर गिल्लियां बिखेरी तो डाइव लगाकर भी गुरबाज क्रीज तक नहीं पहुंच सके।

AFG ने 38 रन के भीतर 4 विकेट गँवाए

एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिये। अजमतुल्लाह उमरजई (19) को लियाम लिविंगस्टोन ने वोक्स के हाथों लपकवाया।

Advertisment

रूट ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहिदी (14) को बोल्ड किया। उनके जाने के बाद आये मोहम्मद नबी ने आते ही चौका लगाया लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और 9 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए।

राशिद (23) को रशीद ने पवेलियन भेजा जिनका डाइव लगाकर दर्शनीय कैच सीमारेखा के पास रूट ने लपका। इंग्लैंड के लिये रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले। करन ने 4 ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने 4 ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले।

ये भी पढ़ें: 

Navratri 2023: आज से नवरात्रि पर्व शुरू, व्रत में खाएं ये फलाहार,इन से करें परहेज

Statue Of Equality: अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण, पढ़ें पूरी खबर

Oneplus Open Price: भारत में जल्द लॉन्च होगा 5 कैमरों के साथ Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

CG Election 2023: दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, यहां देखें पूरी लिस्ट

Operation Ajay: भारत का जारी है ‘ऑपरेशन अजय’, दो विमानों से 471 भारतीय इजराइल से लौटे

afg vs eng, afghanistan vs england, world cup 2023, icc world cup 2023 

Joe Root Liam Livingstone Jos Buttler world cup 2023 #rashid khan mark wood Reece Topley Sam Curran mohammad nabi dawid malan Harry Brook icc world cup 2023 Naveen Ul Haq Jonny Bairstow Chris Woakes rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran Adil Rashid Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran Rahmat Shah afg vs eng afghanistan vs england Azmatullah Omarzai Fazalhaq Farooqi Mujeeb-Ur-Rahman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें