Advertisment

Aero India Show 2023: एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन ! स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों को मिलेगी पहचान

देश के लिए आज एक और उपलब्धि हाथ लगी है जहां पर आज 10 फरवरी को एयरो इंडिया 2023 के 14 वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

author-image
Bansal News
Aero India Show 2023: एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन ! स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों को मिलेगी पहचान

Aero India Show 2023: देश के लिए आज एक और उपलब्धि हाथ लगी है जहां पर आज 10 फरवरी को एयरो इंडिया 2023 के 14 वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है जहां पर बताया जा रहा है कि, यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में हुआ है। इसे लेकर होने वाले एयर शो के लिए तैयारियां मुस्तैद है जहां पर 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु पुलिस ने राजधानी शहर में भीड़भाड़ से बचने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है।

Advertisment

जानिए आज का रूट कैसा रहेगा

आपको बताते चलें कि, इस उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है जहां पर आज सोमवार को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे के बीच सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी. यातायात अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया शो के लिए केवल वैलिड व्हीकल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा हेन्नूर-बगलूर रोड से निकलें और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल-येलहंका-राजनकुंटे रोड लें।

जानिए एयरशो की खासियत

आपको बताते चलें कि, एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी. लगभग 30 देशों के मंत्रियों, वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। बताया जा रहा है कि, यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा।

Advertisment

ImageImage

hindi latest news narendra modi नरेंद्र मोदी Bengaluru latest news Aero india show Aero india show 2023 bengaluru traffic advisory एयरो इंडिया शो एयरो इंडिया शो 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें