Advertisment

Advance Income Tax Last Date : एडवांस टैक्स पे के कुछ घंटे शेष, जल्द भरें, वरना लगेगा जुर्माना

अगर आप भी आय कर का Advance Income Tax Last Date एडवांस टैक्स (Advance tax) पे करते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

author-image
Preeti Dwivedi
Advance Income Tax Last Date : एडवांस टैक्स पे के कुछ घंटे शेष, जल्द भरें, वरना लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली। अगर आप भी आय कर का Advance Income Tax Last Date एडवांस टैक्स (Advance tax) पे करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी आज एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त (2nd Installment) जमा करने की आखिरी तारीख(Last Date) 15 सितंबर यानि बुधवार है। इसके लिए कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। केंद्र सरकार द्वारा एडवांस टैक्स के तहत किस्तों में इनकम टैक्स (Income Tax) वसूलती है। टैक्सपेयर द्वारा इस तय समय अंतराल के तहत टैक्स पे किये जाने पर उसे इसका फायदा मिलता है। नहीं चुकाए जाने पर आपको जुर्माने(Penalty) के रूप में भारी ब्‍याज चुकाना पड़ता है।

Advertisment

इन लोगों को देना पड़ता है एडवांस टैक्स
एडवांस टैक्स वेतनभोगी नौकरीपेशा (Salaried Employees), पेशेवर (Professionals), व्यापारी (Businessmen) और फ्रीलांसर को चुकाना पड़ता है। जब टीडीएस या टीसीएस (TDS/TCS) के बाद या फिर विदेश से हुई कमाई के बाद कुल टैक्स देनदारी (Total Tax Liability) 10 हजार रुपये से ज्यादा हो जाता है तो ऐसे लोगों को एडवांस टैक्स चुकाना पड़ता है। अगर कोई कारोबारी पूरी आय से कम टैक्स जमा करता है तो उस पर ब्याज भी लगता है।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi bansal mp news today "Tax Alert 15 September 2021 15 सितंबर 2021 2nd installment advance tax CBDT Income tax income tax department interest last day to deposit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें