/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tiger-2.jpg)
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भाईजान की फिल्म का फैंस आंख गड़ाए इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी 7 दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले ही 5 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
शुरू हुई टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली है। फैंस भाईजान की फिल्म के लिए इस कदर दीवाने हैं कि थिएटर्स में 7 बजे के पहले शो को सुबह 6 बजे का कर दिया गया है। आज से शुरू हुई इस बुकिंग में दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच शो की बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है।
पहले दिन टाइगर 3 के बिके इतने टिकट
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ही फिल्म के हिंदी वर्जन के 3292 टिकट्स बिक गए हैं, जिससे 89 लाख रुपये की कमाई हो गई है। वहीं आईमैक्स 2डी में 831 और 2डीएक्स में 67 टिकट खरीदे गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 1.45 करोड़ की कमाई कर ली है।
https://twitter.com/iamsrk_brk/status/1721018486581784835
ये भी पढ़ें:
Diwali 2023 Recipes: दिवाली को बनाना है खास तो गेस्ट के लिए घर पर बनाए चावल से बनी ये मिठाई
Diwali 2023: दिवाली पर अपने घर को दें खास लुक, इन डेकोरेटिव आइटम से सजाएं अपना आशियाना
Rajasthan Election 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें