Advertisment

अक्षय की 'केसरी चैप्‍टर 2' की एडवांस बुकिंग में आई जबरदस्‍त तेजी, जानें अभी तक कितनी टिकटें बिकीं

author-image
Bansal news

अक्षय की 'केसरी चैप्‍टर 2' की एडवांस बुकिंग में आई जबरदस्‍त तेजी, जानें अभी तक कितनी टिकटें बिकीं

Advertisment

शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अक्षय कमार और आर माधवन की फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' को लेकर दर्शकों में खासा उत्‍साह है...24 घंटे में फिल्‍म की एडवांस बुकिंग में 800% से अध‍िक की तेजी आई है...ट्रेलर रिलीज के बाद से 'केसरी 2' से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं....'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' को करण सिंह त्‍यागी ने डायरेक्‍ट किया है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्‍म है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद अंग्रेजी हुकूमत को अदालत में घसीटने वाले वकील सी. शंकरन नायर की कहानी कहती है.....रिपार्ट के मुताबिक बुधवार 16 अप्रैल को 'केसरी चैप्‍टर 2' के पहले दिन के शोज के लिए सुबह 10 बजे तक करीब 9 लाख रुपये के टिकट्स बिक चुके थे...24 घंटे बाद गुरुवार को यही आंकड़ा बढ़कर 84.25 लाख तक पहुंच गया...टिकटों की बिक्री में 844.44% का उछाला आया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें