Shehzada Advance Booking: पठान की बंपर ओपनिंग के बाद अब अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जहां पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ की प्री-सेल शुरू हो चुकी है. वैलेंइटाइन्स डे पर तो ऑडियंस को लुभाने के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग पर ऑफर भी दिया गया. जिसके तहत 14 फरवरी को टिकट की बुकिंग कराने वालों को दूसरा टिकट फ्री मिला।
जानें क्या है एडवांस बुकिंग के आकंड़े
आपको बताते चलें कि, जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एडवांस बुकिंग नंबर शेयर किए. उनके ट्वीट के मुताबिक मंगलवार (14 फरवरी) को कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की शहजादा की 7,295 टिकट बिकी हैं। जहां पर बताते चलें कि, फिल्म ने जहां म्यूजिक राइट्स की सेल कर 10 करोड़ कमाए तो वहीं सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर 15 करोड़ बटोरे और फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 40 करोड़ की डील भी की है. इसी के साथ फिल्म अब तक 65 करोड़ बटोर चुकी है।
‘ANT MAN 3’, ‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING STATUS… Tickets sold for *Day 1*… Update: Tue, 10.30 am…#PVR#AntMan3: 24,860#Shehzada: 1,845#INOX#AntMan3: 12,000#Shehzada: 1,000#Cinepolis#AntMan3: 7,047#Shehzada: 638
Total…
⭐️ #AntMan3: 43,907
⭐️ #Shehzada: 3,483 pic.twitter.com/lcp7KfWady— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2023
जानिए फिल्म के बारे में
आपको फिल्म की जानकारी देते चले तो, कार्तिक आर्यन और कृति सेननन की ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली तमिल फिल्म ‘आला वैकुण्डपुल्ला’ की हिंदी रीमेक है. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं फिल्म अपने हिट ट्रैक ‘कैरेक्टर ढीला 2’ और कार्तिक और कृति के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ काफी बज क्रिएट कर चुकी है।
यहां देखें ट्रेलर