Advertisment

एड्रोसोनिक, इंस्टैंडा ने बीमा क्षेत्र के डिजिटल रूपांतरण के लिये मिलाये हाथ

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) डिजिटल परामर्श प्रदाता कंपनी एड्रोसोनिक ने बीमा उद्योग में चल रहे डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिये ब्रिटेन स्थित बीमा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म इंस्टैंडा के साथ साझेदारी की है।

Advertisment

एक बयान में बताया गया कि बीमा क्षेत्र में एड्रोसोनिक की विशेषज्ञता और इंस्टैंडा के नो-कोड प्लेटफॉर्म बीमाकर्ताओं को कोविड-19 के बाद की दुनिया में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के तरीकों में सक्षम बनायेंगे।

इंस्टैंडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक टिम हार्डकैसल ने कहा कि भागीदारियां बीमा उद्योग में न सिर्फ व्यवसाय के विस्तार व विकास में बल्कि उद्योग जगत में बदलाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

एड्रोसोनिक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) मयंक ने कहा कि यह भागीदारी नये बाजारों में ग्राहकों को नवोन्मेषी डिजिटल उत्पाद मुहैया करायेगी।

Advertisment

भाषा सुमन

सुमन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें