Bhoj Open University News: मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी के 34 कोर्सों में 20 फरवरी तक एडमिशन लिया जा सकता है। हालांकि इन कोर्सों में एडमिशन लेने पर डिग्री आपको शैक्षणिक कैलेंडर से 6 महीने देरी से मिलेगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि भोज ओपन यूनिवर्सिटी (Bhoj Open University News) में अब जो नये एडमिशन होंगे उनका शैक्षणिक सत्र डिग्री पूरी होने तक 6 महीने देरी से ही चलेगा।
नैक एक्रीडेशन नहीं होने से आधा सत्र जीरो घोषित
भोज ओपन यूनिवर्सिटी पिछले पांच वर्षों से नैक एक्रीडेशन नहीं करा पाई। जिसके कारण भोज ओपन यूनिवर्सिटी को डिस्टेंश एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया था। आधा सत्र बीतने तक भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj Open University News) को मान्यता नहीं मिल सकी थी।
जिसके भोज यूनिवर्सिटी का आधा सत्र जीरो एडमिशन घोषित हो चुका है। यानी भोज यूनिवर्सिटी जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 तक किसी भी कोर्स में प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन ही नहीं दे पाई।
यूजीसी-डीईबी से कोर्सों के संचालन की अब मिली अनुमति
भोज ओपन यूनिवर्सिटी दिसंबर 2023 में नैक एक्रीडेशन ले सकी। इसके बाद कोर्सों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और डिस्टेंश एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) से मान्यता दिलाने में एक महीने का समय और निकल गया।
भोज ओपन यूनिवर्सिटी (Bhoj Open University News) को कोर्स के संचालन की अब अनुमति मिली है।
आधा सत्र बीत जाने के बाद क्या दिया जा सकता है एडमिशन
डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी में वर्ष में दोबार एडमिशन देने का प्रावधान है। यूजीसी ने मुक्त विश्वविद्यालयों को एक सत्र में दो बार प्रवेश कराने की व्यवस्था की हुई है। इसमें जुलाई और जनवरी में प्रवेश दिए जाते हैं।
भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj Open University News) प्रबंधन की लापरवाही से जुलाई में जीरो प्रवेश रह गए हैं। अब भोज यूनिवर्सिटी 20 फरवरी तक विभिन्न कोर्सों में एडमिशन दे रही है।
इन 34 कोर्सों में लिया जा सकता है एडमिशन
भोज ओपन यूनिवर्सिटी (Bhoj Open University News) को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम साइबर सिक्योरिटी में बीएससी को संचालन की अनुमति मिली है।
इसके साथ ही मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूचना तकनीक, समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और पत्रकारिता के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम की भी मान्यता मिली है।
भोज ओपन यूनिवर्सिटी को एमबीए और मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए, साइबर सिक्योरिटी लॉजिस्टिक और सप्लाई चैन मैनेजमेंट, ऊर्जा प्रबंधन और इवेंट मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
CG News: कांग्रेस नेता की नकली गुटखा फैक्ट्री में GST का छापा, इतना क्विंटल सामान जब्त
CG Politics News: नवा रायपुर में बने नए सरकारी बंगले का मोह, शिफ्ट होने इन माननीयों ने लिखा पत्र
Vinita Singh: कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ के बिजनिस की मालिक ? जानिए कौन हैं विनीता सिंह ?