भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। इस साल का शैक्षणिक सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया। अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। रोजाना आ रहे नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए आज से प्रदेश में स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। आज यानी सोमवार से प्राइवेट स्कूलों में और मंगलवार से सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी DEO को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू किए जाने की अनुमति दी जाती है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र अपना एडमिशन करा सकते हैं। हालांकि अभी स्कूलों के खोलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। वर्तमान में स्कूल बंद रहेंगी। हालांकि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस हिसाब से होगा प्रमोशन
कक्षा 10वीं के छात्रों को छिमाही परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से कक्षा 11वीं में प्रवेश मिलेगा। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के ऑनलाइन स्कूलों को खोलने पर अभिभावकों से सुझाव भी मांगे हैं। इसके लिए एक वेबसाइट भी जारी की गई है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mp.mygov.in पर जाकर प्रदेश के शिक्षक, अभिभावक, छात्र और प्रदेश के आम नागरिक 30 जून तक अपने सुझाव दे सकते हैं। इन सुझावों के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 से भी कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 7,88,183 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कहर पर काबू होता दिख रहा है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है।