सूरजपुर। one day holiday declares बाघ के हमले से हुई दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने कुदरगढ़ महोत्सव दिवस को स्थगित करते हुए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से जंगल में न जाने की अपील भी की गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगल में लकड़ी काटने गए तीन लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया है, जिसके बाद 2 व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं 1 घायल हो गया।
ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव का मामला
बाघ के हमले को रोकते हुए तीनों लोगों ने बाघ पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे बाघ भी घायल हो गया है, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। इधर, जंगल में बाघ द्वारा किए गए हमले की घटना के बाद प्रशासन ने एक दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। साथ ही कलेक्टर संजय कुमार अलंग ने कुदरगढ़ महोत्सव के एक दिवसीय आयोजन के लिए भी स्थगित कर दिया गया है। जंगल में श्रद्धालुओं को न जाने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि जैसे ही बाघ द्वारा हमला किए जाने की सूचना पुलिस और वन विभाग को लगी तो अमला मौके पर पहुंच गया और गांव से करीब 500 मीटर दूर घायल पड़े बाघ का रेस्क्यू शुरू कर दिया। ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव के जंगल में सुबह करीब छह 6 बजे समय लाल, रायसिंह और कैलाश पर बाघ ने हमला किया था।
कुदरगढ़ देवी मंदिर
छत्तीसगढ़ राज्य से सूरजपुर में स्थित कुदरगढ़ देवी मंदिर में नवरात्रि पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है। लेकिन जंगल में शेर के हमले से दो लोगों की मौत होने के बाद यहां श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। कुदरगढ़ देवी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल के रूप में जना जाता है। यह सूरजपुर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित है। पहाड़ पर बने इस मंदिर तक लगभग 800 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा जा सकता है।