Advertisment

Indore News: ट्रेफिक सुधारने को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, 2 मार्च से ई-रिक्शा की बिक्री बंद, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

Indore News: ट्रेफिक सुधारने को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, 2 मार्च से ई-रिक्शा की बिक्री बंद, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक।

author-image
Preetam Manjhi
Indore News: ट्रेफिक सुधारने को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, 2 मार्च से ई-रिक्शा की बिक्री बंद, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

   हाइलाइट्स

  • इंदौर शहर का ट्रेफिक सुधारने को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला।
  • 2 मार्च से ई-रिक्शा की बिक्री होगी बंद।
  • कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किए निर्देश।
Advertisment

Indore News: इंदौर शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिहाज से प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें, कि 2 मार्च से शहर में नए ई-रिक्शा की बिक्री नहीं हो सकेगी।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO को पत्र लिखकर कहा है, कि अब नए ई-रिक्शा के पंजीयन न किए जाएं। हालांकि जिन लोगों ने बुकिंग कर रखी है, उन्हें राहत मिलेगी।

RTO प्रदीप शर्मा के अनुसार, कि ई-रिक्शा से शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई हैं। ई-रिक्शा चलाने के लिए अभी कोई नियम नहीं है। कोई भी व्यक्ति वाहन खरीदता है, उसका पंजीयन करवाता है और किसी भी रूट पर चलाने लगता है।

Advertisment

संबंधित खबर:Farmers Protest: कर्नाटक के 70 किसान उज्जैन में नजरबंद, कराए क्षिप्रा स्नान-महाकाल के दर्शन, आज वापस भेजा जाएगा घर

   5 ई-रिक्शा जब्त, 80 के चालान बने

13 फरवरी को (Indore News) ई-रिक्शा की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। फिटनेस, बीमा, ड्राइवर का लाइसेंस, HSRP नम्बर प्लेट, रजिस्ट्रेशन,  वाहन में ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है। इस दौरान 5 ई-रिक्शा को जब्त किया गया। जबकि 80 से अधिक पर मोटरयान अधिनियम में कार्रवाई की गई।

hindi news Bansal News MP news Indore News administration's big decision e-rickshaw stopped news traffic faisla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें