Advertisment

ADJ Suspended: इंदौर में एडीजे ‌ने आरोपियों को गलत जमानत दी, चीफ जस्टिस ने किया सस्पेंड

ADJ Suspended News: जिला एवं सत्र न्यायालय के एक अपर सत्र न्यायाधीश पंकज यादव को हाल ही में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई हाई कोर्ट की

author-image
Aman jain
ADJ Suspended News

ADJ Suspended News

ADJ Suspended News: जिला एवं सत्र न्यायालय के एक अपर सत्र न्यायाधीश पंकज यादव को हाल ही में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई हाई कोर्ट की विजिलेंस विंग द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई। दरअसल, पंकज यादव द्वारा दिए गए एक आदेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद विजिलेंस विंग ने इस आदेश की जांच की। प्रारंभिक जांच में आदेश में अनियमितता पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834071947530883077

क्‍या था मामला

आपको बता दें कि ये मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र, इंदौर मध्‍यप्रदेश का है, जहां मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इन आरोपियों ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। शिकायत थी कि न्यायाधीश ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर आरोपियों को जमानत दी थी, जिसके बाद यह मामला हाई कोर्ट की विजिलेंस विंग के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें- MP News: एमपी में त्यौहारों और जुलूसु की ड्रोन से होगी निगरानी, DJ पर भड़काऊ और आपत्तिजनक गाने बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

विजिलेंस विंग ने की जांच

विजिलेंस विंग ने मामले की गुप्त जांच की और रजिस्ट्रार ने अपनी रिपोर्ट चीफ जस्टिस को सौंपी। सामने आई रिपोर्ट के आधार पर चीफ जस्टिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप न्यायाधीश को निलंबित कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM मोदी के घर आया ये नन्हा मेहमान: नाम रखा दीपज्योति, प्रधानमंत्री ने शेयर किया दुलार करते वीडियो

इंदौर समाचार इंदौर न्यूज इंदौर News in Hindi adj-suspended इंदौर Breaking News Today इंदौर News 12 September इंदौर News इंदौर ताज़ा समाचार 12 सितम्बर इंदौर समाचार indore news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें