Advertisment

Aditya Narayan Video: आदित्य को फैन के साथ बदसलूकी करना पड़ेगा भारी, वैशाली नगर के विधायक ने दी ये चेतावनी

Aditya Narayan Video: भिलाई  में अपने फैन के साथ बदसलूकी  करना बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण को भारी पड़ सकता है

author-image
Bansal news
Aditya Narayan Video: आदित्य को फैन के साथ बदसलूकी करना पड़ेगा भारी, वैशाली नगर के विधायक ने दी ये चेतावनी
   हाइलाइट्स
  • गायक आदित्य नारायण के खिलाफ दर्ज होगी FIR
  • कॉलेज के कॉन्सर्ट में छात्र का मोबाइल फेंकने का मामला
  • वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दी FIR की चेतावनी
Advertisment

Aditya Narayan Video: भिलाई  में अपने फैन के साथ बदसलूकी  करना बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण को भारी पड़ सकता है. कॉलेज के कॉन्सर्ट में छात्र का मोबाइल फेंकने के मामले (Aditya Narayan Video) में आदित्य नारायण के खिलाफ FIR हो सकती है. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सिंगर आदित्य नारायण के खिलाफ एफआईआर होगी.

भिलाई के रूंगटा कॉलेज में आयोजित कॉर्निवल में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो (Aditya Narayan Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदित्य शो के दौरान एक स्टूडेंट को माइक से मारते और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

संबंधित खबर: Neha Kakkar के बाद आदित्य नारायण ने बनाया शादी का मन, इस एक्ट्रेस के संग लेंगे सात फेरे

Advertisment

   फैन का मोबाइल हवा में उछाला

आदित्य नारायण 9 फरवरी की देर शाम शो में परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान वो एक स्टूडेंट पर इतना भड़क गए कि उन्होंने उसके हाथ पर पहले माइक से मारा और फिर उसका मोबाइल छीनकर गाना गाते हुए हवा में दूर फेंक दिया. इस दौरान आदित्य को लगा कि उनके इस हरकत (Aditya Narayan Video) पर किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक स्टूडेंट ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

   फैंस के बीच ट्रोल हो रहे आदित्य

आदित्य के इस हरकत से उनके फैंस में नाराजगी है. आदित्य फैंस के बीच काफी ट्रोल हो रहे हैं. अब विधायक रीकेश सेन के इस पोस्ट से चर्च का माहौल दोबारा गर्म हो गया. आपको बता दें कि आदित्य बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. आदित्य टेलीविजन शो इंडियन आइडल की होस्टिंग भी कर चुके हैं.

CG news Bhilai News Aditya Narayan Video Bollywood singer Aditya Narayan Rungta College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें