Advertisment

Aditya Chopra: चोपड़ा ने दिहाड़ी कामगारों और उनके परिवारों की मदद के लिए शुरू किया 'साथी कार्ड'

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ने कोविड-19 संकट के बीच हिंदी फिल्म Aditya Chopra उद्योग के दैनिक वेतन भोगियों और उनके परिवारों की सहायता करने के....

author-image
Bansal News
Aditya Chopra: चोपड़ा ने दिहाड़ी कामगारों और उनके परिवारों की मदद के लिए शुरू किया 'साथी कार्ड'

मुंबई। फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ने कोविड-19 संकट के बीच हिंदी फिल्म Aditya Chopra उद्योग के दैनिक वेतन भोगियों और उनके परिवारों की सहायता करने के लिए ‘साथी कार्ड’ पहल की शनिवार को शुरुआत की। साथी कार्ड को 'सार्वभौमिक बुनियादी सहायता' जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त नीति सिद्धांतों की तर्ज पर तैयार किया गया है।

Advertisment

चोपड़ा की तरफ से प्रेस के लिए जारी एक बयान में कहा गया कि इस पहल के तहत, फिल्मकार के ‘द यश चोपड़ा फाउंडेशन’ द्वारा Aditya Chopra कामगारों को स्वास्थ्य बीमा, स्कूल फी भत्ता, राशन का सामान, वार्षिक स्वास्थ्य जांच समेत अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे।

चोपड़ा Aditya Chopra के निर्माण बैनर ‘यश राज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा कि साथी कार्ड पहल उन लोगों की मदद करने का उनका तरीका है जो फिल्म जगत की रीढ़ हैं।

Advertisment

विधानी ने कहा, “यश राज फिल्म्स में, हम न सिर्फ प्रतिक्रिया के रूप में दान करने के बारे में सोचते हैं बल्कि यह हमारे लाभार्थियों के जीवन में स्थायी प्रभाव लाने के लिए एक अधिक रणनीतिक विचार प्रक्रिया और कार्य योजना है।” उन्होंने कहा, “आने वाले समय में, हम अपने समुदाय के इन्हीं हिस्सों के जीवन Aditya Chopra की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस सहायता के दायरे का विस्तार करेंगे।”

Bansal News bansal bhopal news bansal health insurance Aditya Chopra Aditya Chopra news annual health check ups Covid-19 Crisis daily wage earners ration supply Saathi Card school fee allowance The Yash Chopra Foundation Yash Raj Films
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें