/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/manya-thumbnail-2-Recovered-22.webp)
Aditi Rao Hydari: ग्लैमर वर्ल्ड के पावर कपल्स में से एक सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने गुपचुप शादी रचा ली है। दोनों के साथ कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि दोनों ने इसी साल मार्च में सगाई की थी।
दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/ADITI-RAO-300x287.jpg)
अदिति ने फोटो के कैप्शन में लिखा- आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं... अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहने के लिए... हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए... शाश्वत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए। उन्होंने आगे लिखा- मिसेस एंड मिस्टर अदु-सिद्धु।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/You-are-my-Sun-my-Moon-and-all-my-Stars…To-being-Pixie-Soulmates-for-eternity…to-laughter-to-never-growing-up…To-Eternal-Love-Light-Magic-Mrs-Mr-Adu-Siddhu-4-240x300.webp)
शादी की तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/You-are-my-Sun-my-Moon-and-all-my-Stars…To-being-Pixie-Soulmates-for-eternity…to-laughter-to-never-growing-up…To-Eternal-Love-Light-Magic-Mrs-Mr-Adu-Siddhu-1-240x300.webp)
सिद्धार्थ और अदिति ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए। बता दें कि कपल ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/You-are-my-Sun-my-Moon-and-all-my-Stars…To-being-Pixie-Soulmates-for-eternity…to-laughter-to-never-growing-up…To-Eternal-Love-Light-Magic-Mrs-Mr-Adu-Siddhu-2-240x300.webp)
शादी के बाद दोनों ने फोटो शूट करवाया, जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/FGTSERTFGS-300x300.jpg)
अदिति और सिद्धार्थ ने अपना वेडिंग लुक काफी सिंपल रखा। अदिति ने गोल्डन साड़ी पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने कानों में झुमके, नथ और चूडियां पहनीं।
ये भी पढ़ें...Govinda Fans: गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन, बाद में निकली किसी बड़े मंत्री की बेटी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें