भोपाल। बचपन में ज्यादातर बच्चों को स्कूल जाना पसंद नहीं होता। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो बचपन से ही पढ़ाई के प्रति ज्यादा सजग रहते हैं ज्यादा जागरूक होते हैं। इन्हीं बच्चों में से एक हैं भोपाल की आदिति भार्गव (Aditi Bhargava)। आदिति ऐसी स्टूडेंट हैं जो KG से लेकर 12वीं तक लगातार स्कूल गई हैं। उन्होंने 15 साल लगातार स्कूल जाने का रकॉर्ड बनाया है। उनके इस करिश्मे को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और विकास मंत्रालय के यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
जानबुझ कर नहीं बनाया रिकॉर्ड
आदिती कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, भेल की स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने 15 सालों तक बिना एक भी छुट्टी लिए लागातार स्कूल जाने का रिकॉर्ड बनाया है। बतादें कि उन्होंने ये रिकॉर्ड कोई जानबुझ कर नहीं बनाया है। बल्कि ये अनजाने में बन गया। आदिति ने बताया कि जब वह 11वीं का रिजल्ट लेने स्कूल गईं तो उनके टीचर ने बताया कि तुमने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद आदिति ने इसे आगे तक कायम रखा और 12 वीं कक्षा तक उन्होंने बिना छुट्टी लिए लगातार 15 साल स्कूल गईं।
छुट्टी लेने का ख्याल मन में कभी नहीं आया
बंसल न्यूज डॉट कॉम ने जब उनसे पुछा कि क्या आपको बचपन में स्कूल नहीं जाने का मन करता था। इस पर आदिती ने बताया कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता था। इसलिए कभी भी छुट्टी लेने का ख्याल मन में नहीं आया। मेरे माता-पिता और टीचर्स ने हमें बचपन से ही इस तरह से पढ़ाया-बढ़ाया है कि मुझे कभी भी स्कूल नहीं जाने का ख्याल नहीं आया। मैं आगे भी जब कॉलेज में क्लास करुंगी तो कभी भी क्लास मिस नहीं करूंगी।
सिविल जज बनना चाहती है आदिती
आदिती ने आगे बताया कि उनका सपना सिविल जज बनना है। उनके स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर पवित्रा कहती हैं कि आदिति स्कूल में काफी सेंसियर रहती थी। वह काफी प्रतिभाशाली बच्ची है। बतादें कि आदिती के पास कराटे में ब्लैक बेल्ट है और वह एनसीसी की बेस्ट कैडेट भी हैं। यही नहीं वह स्कूल में सोशल मिनिस्टर भी रह चुकी है।